-
☰
उत्तर प्रदेश: “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों पर व्यापक सफाई अभियान जारी
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बरेली 24 सितम्बर 2025 देशव्यापी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इज्जतनगर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा के मार्गदर्शन तथा पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधन (ई.एन.एच.एम.) विभाग व अन्य विभागों के सहयोग से 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान चलाया जा रहा है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बरेली 24 सितम्बर 2025 देशव्यापी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इज्जतनगर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा के मार्गदर्शन तथा पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधन (ई.एन.एच.एम.) विभाग व अन्य विभागों के सहयोग से 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे बोर्ड एवं मुख्यालय गोरखपुर के निर्देशानुसार, मंडल के सभी विभागों और इकाइयों को रेलवे स्टेशनों, कोचिंग डिपो, कार्यालयों, अस्पतालों, रेलवे कॉलोनियों और रेलवे सुरक्षा बल इकाईयों में स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त भारत और जन-जागरूकता के कार्यों को प्रभावी रूप से लागू करने का निर्देश दिया गया है। आज मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, कोचिंग डिपो, कार्यालयों, अस्पतालों, रेलवे कॉलोनियों आदि में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें परिभ्रमण क्षेत्र, प्रतीक्षालय कक्ष, टिकट काउंटर, प्लेटफाॅर्मों के आसपास के क्षेत्र शामिल है। यात्रियों को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यकर वातावरण का अनुभव सुनिश्चित करने के लिए अधिक आवाजाही वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया।