-
☰
मध्य प्रदेश: गोटेगांव में अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न, ठाकुर निरंजन सिंह महाविद्यालय विजेता
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय कबड्डी का गोटेगांव में आयोजन।
विस्तार
मध्य प्रदेश: अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय कबड्डी का गोटेगांव में आयोजन। अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का 19 सितंबर 2025 को आयोजन गोटेगांव के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में किया गया, जिसमें नरसिंहपुर जिले की 6 महाविद्यालयों की पुरुष कबड्डी टीम ने प्रतियोगिता भाग लिया l प्रतियोगिता कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री जालम सिंह (पूर्व राज्य मंत्री )ने उपस्थित सभी कबड्डी प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया l शासकीय ठाकुर निरंजन सिंह महाविद्यालय की क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती टीना सोनी के द्वारा अंतर जिला स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का प्रतिवेदन बताया गया l इस पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में शासकीय ठाकुर निरंजन सिंह महाविद्यालय की पुरुष कबड्डी टीम विजेता रही l इस कार्यक्रम में श्री हाकम सिंह चढ़ार( पूर्व विधायक गोटेगांव) श्री राजकुमार जैन (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोटेगांव )श्री एसएन मिश्रा (सेवानिवृत्ति क्रीड़ा अधिकारी )डॉ. राजेंद्र सिंह राजपूत (सेवानिवृत्ति क्रीडा अधिकारी) एवं महाविद्यालय परिवार से प्राचार्य श्रीमती ए. कोस्टा, डॉ .रूकमणि अहिरवार, डॉ.एकता उपाध्याय ,डॉ. सचिन उमरे ,डॉ. सुजाता कोरी,डॉ सुरेश मिश्रा ,संदीप राजपूत ,चंद्रशेखर घोशी, प्रियांशु नामदेव ,राजेश पटेल, आंचल सोनी एवं छात्र-छात्राओं की गरिमामय में उपस्थिति रही l