Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: खेरवाड़ा में सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत ग्रामीण सेवा शिविर, कई विभागों ने लोगों की समस्याओं का किया समाधान

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Manohar Singh Chohan , Date: 24/09/2025 03:37:56 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manohar Singh Chohan ,
  • Date:
  • 24/09/2025 03:37:56 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: खेरवाडा/प्रदेश में सेवा पर्व पखवाड़ा शुरु हुआ, जिसके तहत जिले में 17 सितंबर से ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन शुरु हुआ, जिसके तहत नयागांव पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पहाड़ा और नगर में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित हुवे शिविर में राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग समेत,16 अन्य विभाग के कार्य संपन्न हुवे , शिविर में रिलीफ के तमाम मामलो का निस्तारण करना सुनिश्चित किया गया।

विस्तार

राजस्थान: खेरवाडा/प्रदेश में सेवा पर्व पखवाड़ा शुरु हुआ, जिसके तहत जिले में 17 सितंबर से ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन शुरु हुआ, जिसके तहत नयागांव पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पहाड़ा और नगर में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित हुवे शिविर में राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग समेत,16 अन्य विभाग के कार्य संपन्न हुवे , शिविर में रिलीफ के तमाम मामलो का निस्तारण करना सुनिश्चित किया गया। राजस्व विभाग के तहत शुद्धिकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी, विरासत नामा के कार्य किए गए। शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शुरु हुआ जो शाम तक चला। शिविर में राजस्व, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, चिकित्सा वि, सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता, महिला एवम् बाल विकास, पशुपालन विभाग, बिजली विभाग समेत सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहें। शिविर में सात साल साल के बाद शिविर में  पहाड़ा निवासी जितेन्द्र मेघवाल, अनिल मेघवाल का विरासत नामांतरण तुरंत खोला गया।नामांतरण खुलने पर जितेन्द्र मेघवाल प्रफुल्लित हो उठा,तहसीलदार नयागांव द्वारा नामांतरण नामा खाता नकल हाथो हाथ सौपी गई, शिविर में नयागांव पंचायत समिति के ग्राम पहाड़ा में लंबे समय से किसान फार्मर पोर्टल बंद होने। हर हर नल योजना को चालू करने। पहाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से केलेश्वर महादेव मंदिर तक सीसी सड़क बनवाने,हॉस्पिटल के आगे विद्युत पोल हटवाने, संबधित पत्र  श्री मान विकास अधिकारी नयागांव चंदू लाल मीणा को सौपे गए। विकास अधिकारी ने तुरंत ही संबधित विभाग के अधिकारियों को सौप कर त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए,शिविर में हिम्मतराम पाटीदार तहसीलदार नयागांव, विकास अधिकारी चंदू लाल मीणा, वीडीओ शुशीला देवी, प्रशासक बिंदु देवी, जन प्रतिनिधि उप सरपंच साकार चंद लबाना, मंडल प्रतिनिधि भरत तिरगर, रामप्रकाश शर्मा समेत सैकड़ों महिला पुरुष शिविर में उपस्थित हुवे, विकास अधिकारी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से चल रही सभी विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

Related News

उत्तर प्रदेश: विन्ध्य महोत्सव मीरजापुर, देवी गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भक्त हुए मंत्रमुग्ध, कलाकारों का हुआ सम्मान

उत्तर प्रदेश: स्कूल के चपरासी ने किया छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज

हरियाणा: फतेहाबाद में सर्वत्र शिक्षा समिति द्वारा गांवों में संस्कार पाठशालाओं का शुभारंभ

मध्य प्रदेश: झाबुआ के युवा विकेश मचार का डीएसपी पद पर चयन, कलेक्टर ने दी बधाई और युवाओं को प्रेरित किया

मध्य प्रदेश: एमआईएमटी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस संगोष्ठी समारोह आयोजित

उत्तर प्रदेश: दादरी में सब्जी व्यापारी जगन धोबी पर हमला, हाथ फ fracture और ₹5000 लूटने का आरोप, इलाके में तनाव


Featured News