Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: एमआईएमटी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस संगोष्ठी समारोह आयोजित

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Arun Shrivastava , Date: 24/09/2025 04:31:50 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Arun Shrivastava ,
  • Date:
  • 24/09/2025 04:31:50 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: उच्च शिक्षण संस्थान एम आई एम टी कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरुष इकाई द्वारा रासेयोगए।

विस्तार

मध्य प्रदेश: उच्च शिक्षण संस्थान एम आई एम टी कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरुष इकाई द्वारा रासेयोगए। स्थापना दिवस पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम डॉ. अशोक कुमार गर्ग प्राचार्य की अध्यक्षता में तथा श्रीमती अनीता रघुवंशी, विभाग अध्यक्ष गणित एवं श्रीमती माधुरी पटवा महाविद्यालय गर्ल्स विंग इंचार्ज की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में डॉ. गर्ग ने रासेयो अवधारणा व उदेश्य पर प्रकाश डालते हुए  स्वयंसेवकों के समाजिक दायित्वों पर विस्तार से चर्चा की। श्रीमती रघुवंशी ने स्वंय तथा समुदाय की ज्ञान वृद्धि के लिए रासेयो को श्रेश्ठ माध्यम बताया। श्रीमती पटवा ने समाज के कमजोर वर्ग की सेवा के लिए प्रेरित कर स्वंयसेवकों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त करते हुए रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आराधना दुबे ने वर्तमान में शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा है पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन, सरस्वती पूजन एवं ध्येय पुरूश स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुश्पांजलि अर्पित कर किया गया। वरिश्ठ स्वंसेवक वेदांत दुबे ने सरवस्ती वंदना एवं अपने विचार व्यक्त रखे। कार्यक्रम में रासेयो पुरुष कार्यक्रम अधिकारी सी पी गुप्ता, सहा. प्राध्य. हेमराज सेन, सुश्री दीक्षा केवट, दलनायक अखिलेश बर्मन, दीपिका प्रजापति, पीयूश ठाकुर, विकास मेहरा, अमन साहू, अजहर अहमद कुरैशी, वंशिका राय सहित बड़ी संख्या मे स्वंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन शिवानी सेन, सुहानी, रीना ढीमर ने लक्ष्य  गीत की सुमधुर प्रस्तुति से किया गया।


Featured News