-
☰
झारखंड: खानुडीह स्टेशन पर आनंद बिहार एक्सप्रेस से गिरने से महिला यात्री की दर्दनाक मौत
- Photo by : social media
संक्षेप
झारखण्ड: आद्रा रेल मंडल के खानुडीह स्टेशन पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ।
विस्तार
झारखण्ड: आद्रा रेल मंडल के खानुडीह स्टेशन पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। आनंद बिहार संतरा गाछी एक्सप्रेस से गिरकर एक महिला यात्री की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, पारसनाथ निवासी रिंकी पाठक (पति सुनील पाठक, कार्यरत बीसीसीएल कोयला भवन, धनबाद) पारसनाथ स्टेशन से आनंद बिहार एक्सप्रेस में सवार हुई थीं। बताया जाता है कि ट्रेन में गलती से चढ़ जाने के बाद वह खानुडीह स्टेशन पर उतरने की कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और बाघमारा पुलिस ने उन्हें तत्काल बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुँचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।