Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड: रामलीला समिति का 119वां वार्षिकोत्सव, श्री रामराज्याभिषेक लीला का रंगमंचीय मंचन

- Photo by : social media

उत्तराखंड  Published by: Harish Upadhyay , Date: 24/09/2025 12:39:44 pm Share:
  • उत्तराखंड
  • Published by: Harish Upadhyay ,
  • Date:
  • 24/09/2025 12:39:44 pm
Share:

संक्षेप

उत्तराखंड: श्री रामलीला समिति (रजि.)मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर हरिद्वार के 119 वे वार्षिकोत्सव पर श्री रामराज्यभिषेक घोषणा,कैकई मंथरा संवाद लीला का मंचन रंगमंच पर किया गया।

विस्तार

उत्तराखंड: श्री रामलीला समिति (रजि.)मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर हरिद्वार के 119 वे वार्षिकोत्सव पर श्री रामराज्यभिषेक घोषणा,कैकई मंथरा संवाद लीला का मंचन रंगमंच पर किया गया। अतिथि श्री महेश जी तुम्बडिया,श्री श्रीकांत जी वशिष्ठ,श्री प्रदुमन भक्त,श्री विपिन गुप्ता जी(अध्यक्ष-शहर व्यापार मंडल),श्री विक्की तनेजा जी(महामंत्री-शहर व्यापार मंडल),श्री विनोद वर्मा जी (महामंत्री-कटहरा बाजार व्यापार मंडल),श्री कमल जी,श्री संदीप संसारिया जी,श्री राकेश मल्होत्रा जी(अध्यक्ष-श्री राम चौक व्यापार मंडल),श्री ओम पाहवा जी(महामंत्री-श्री राम चौक व्यापार मंडल)श्री विनोद अग्रवाल जी (कोषाध्यक्ष-श्री राम चौक व्यापार मंडल)गोयल गारमेन्ट्स,श्री योगेश कुमार जी,श्री संजय मल्होत्रा जी (फैन्सी ज्वैलर्स),शैलेष पांडेय(अध्यक्ष-पूर्वांचल संस्था),जितेंद पांडेय(महामंत्री-पूर्वांचल संस्था)पूर्वांचल संस्था के समस्त सदस्यों द्वारा मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम जी,लक्ष्मण जी की आरती कर आशिर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष-श्री राम सरदार, मंत्री-प्रदीप पत्थरवाले, प्रबंधक -नितिन अधिकारी,कार्यवाहक अध्यक्ष-विशाल सिखौला,निर्देशक-दुष्यंत कुएंपेवाले,संयोजक-प्रवीण जी मल्ल,कोषाध्यक्ष-शोभित खेड़ेवाले,स्वागतमंत्री-सत्यम अधिकारी,उदित वशिष्ठ,आशुतोष चक्रपाणि,मनोज चाकलान,आलोक चौहान,राकेश चक्रपाणि,प्रवीण खेड़ेवाले,मधुसूदन हेम्मनके,शगुन भगत,शिवम अधिकारी,नितीश सिखौला, शशांक सिखौला,गौरव चक्रपाणि,तन्मय सरदार,नवनीत चक्रपाणि,अरुण भक्त,नीतीश सिखौला,आकाश सिखौला,हर्षित अधिकारी,कुणाल कुँएवाले,नमन चक्रपाणि,युवराज चाकलान,राघव ठेकेदार,देवांश अधिकारी,अभिषेक चाकलान,पारुल चक्रपाणि,विशाल अधिकारी,अभिषेक भक्त,अक्षित सिखौला,माधव गौतम,आशीष शर्मा,गोविन्द मल्ल,कृष्णा सिखौला,येशू चाकलान,राजपाल चौहान,दीपक सैनी,अनुज सिखौला,विश्वम आदि उपस्थित रहे।

Related News

उत्तर प्रदेश: विन्ध्य महोत्सव मीरजापुर, देवी गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भक्त हुए मंत्रमुग्ध, कलाकारों का हुआ सम्मान

उत्तर प्रदेश: स्कूल के चपरासी ने किया छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज

हरियाणा: फतेहाबाद में सर्वत्र शिक्षा समिति द्वारा गांवों में संस्कार पाठशालाओं का शुभारंभ

मध्य प्रदेश: झाबुआ के युवा विकेश मचार का डीएसपी पद पर चयन, कलेक्टर ने दी बधाई और युवाओं को प्रेरित किया

मध्य प्रदेश: एमआईएमटी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस संगोष्ठी समारोह आयोजित

उत्तर प्रदेश: दादरी में सब्जी व्यापारी जगन धोबी पर हमला, हाथ फ fracture और ₹5000 लूटने का आरोप, इलाके में तनाव


Featured News