-
☰
मध्य प्रदेश: कब्रिस्तान में दुआ मगफिरत और इबादत का हुआ आयोजन
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: शाबान माह की 15वीं रात को विशेष रूप से शब ए बरात के रूप में मनाया गया, जिसे मुस्लिम समुदाय के लिए एक अहम धार्मिक अवसर माना जाता है। इस रात को अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने "मेरा महिना" कहा था।b
विस्तार
मध्य प्रदेश: शाबान माह की 15वीं रात को विशेष रूप से शब ए बरात के रूप में मनाया गया, जिसे मुस्लिम समुदाय के लिए एक अहम धार्मिक अवसर माना जाता है। इस रात को अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने "मेरा महिना" कहा था। इस अवसर पर अल्लाह ताला पूरी कायनात का सालभर का नामे आमाल लिखता है, जिसमें मौत से लेकर अगले साल तक के सभी अमल शामिल होते हैं। इस मौके पर समाज के लोगों ने विशेष रूप से अपने मरहूमों की याद में इबादत की। शाबान की 13वीं और 14वीं तारीख को समाज के सदस्य अपने-अपने घरों में विशेष खान पका कर, मरहूमों के लिए फातिहा पढ़ते हुए उनके लिए दुआएं की गईं। इसके बाद, सभी ने कब्रिस्तान में जाकर अपने मरहूमों की कब्रों पर फूल चढ़ाए और पानी डाला, साथ ही उनके हक में दुआ मगफिरत की। इसी कड़ी में, मस्जिद में भी विशेष इबादत का आयोजन हुआ। मगरीब की नमाज के बाद, हाफिज कारी जनाब हसन रिजवी साहब ने यासीन शरीफ का तिलावत किया, और फिर नमाज नफ्ल अदा की गई। इस अवसर पर जनाब मौलाना इस्माइल बरकाती साहब ने शाबान माह की फजीलत के बारे में संबोधन किया और विशेष दुआएं की। रात 11:30 बजे, सभी समाजजन सामूहिक रूप से कब्रिस्तान पहुंचे और फातिहा पढ़कर अपने मरहूमों के लिए दुआ मगफिरत की। इसके बाद मस्जिद में एक विशेष सामूहिक दुआ का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के बुजुर्गों, नौजवानों और बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान समाज के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें समाज सदर जनाब हश्मतुल्लाह खान पठान, सेक्रेटरी मोहम्मद रफीक शेख, हाजी गियासुद्दीन कुरेशी, हाजी गुलाम कादर खान, हाजी मोहम्मद अकबर खान, हाजी मोहम्मद सलीम एडवोकेट, हाजी शाहिद निजामी, मोहम्मद ताहिर खान, रियाज मोहम्मद खान, जावेद खान और अन्य समाजजन शामिल थे। इस अवसर पर समाजजन ने शाबान के रोजों की विशेष अहमियत को महसूस किया और अम्नो चैन, भाईचारे और खुशहाली के लिए दुआ मांगी।
उत्तर प्रदेश: ईसाई समुदाय के लोगों ने दुद्धी में बड़े उत्साह से मनाया ईस्टर पर्व
उत्तराखंड: हरिद्वार में हनुमान जी के जन्म दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
उत्तर प्रदेश: जंगीपुर से निकाली गई भगवान श्री राम की भव्य शोभा यात्रा
दिल्ली: संगम विहार विधानसभा में जामा मस्जिद अलविया में तराबीह की नमाज हुई सम्पन्न
Up Update Kashi: काशी विश्वनाथ में धूमधाम से मनाया जा रहा है रंगभरी एकादशी महोत्सव
हरियाणा: सीहा गांव में 14 मार्च को बाबा रामस्वरूप दास महाराज का विशाल मेला