-
☰
उत्तर प्रदेश: निसंतान दंपतियों ने संतान प्राप्ति के लिए राधा कुंड में लगाई आस्था की डुबकी
- Photo by : Social Media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मथुरा राधा कुंड में अहोई अष्टमी पावन मेले में बड़े दूर-दूर से आए निसंतान दंपतियों ने संतान प्राप्ति के लिए राधा कुंड में अहोई अष्टमी के दिन रात को 12:00 बजे से सुबह 4:00 तक डुबकी लगाई, जिसमें 33 कोर्ट के देवताओं स्नान करने के लिए आते हैं।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मथुरा राधा कुंड में अहोई अष्टमी पावन मेले में बड़े दूर-दूर से आए निसंतान दंपतियों ने संतान प्राप्ति के लिए राधा कुंड में अहोई अष्टमी के दिन रात को 12:00 बजे से सुबह 4:00 तक डुबकी लगाई, जिसमें 33 कोर्ट के देवताओं स्नान करने के लिए आते हैं। बताया जाता है कि श्री कृष्णा को एक बछड़े को मृत्यु देने के लिए दोष लगा। इस दोष के निवारण के लिए श्री कृष्ण ने अपनी बांसुरी से इस कुंड को खुदा था और इस कुंड का नाम राधा कुंड रखा गया। इसमें 33 कोर्ट के देवता स्नान करने के लिए आए और इससे संतान प्राप्ति का फल मिलता है। श्रद्धालुओं की लाखों की संख्या में भीड़ का उमडा सैलाब जिसमें जिसमें शासन प्रशासन की व्यवस्था ठीक ठाक रही। नगर पंचायत की तरफ से भी सहयोग दिया गया।