-
☰
उत्तराखंड: मां भगवती का सातवां विशाल जागरण आयोजन
मां भगवती का सातवां विशाल जागरण - Photo by : Social Media
संक्षेप
उत्तराखंड: अप नगरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भगवती का सातवां विशाल जागरण आयोजन श्री श्री कालेश्वर महादेव युवा समिति के द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ज्वालापुर मोहल्ला चकलान के सभी भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विस्तार
उत्तराखंड: अप नगरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भगवती का सातवां विशाल जागरण आयोजन श्री श्री कालेश्वर महादेव युवा समिति के द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ज्वालापुर मोहल्ला चकलान के सभी भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मां भगवती की पूजा अर्चना मैं रानीपुर विधायक आदरणीय श्री आदेश जी के द्वारा ज्योति का प्रकाश किया समिति के सभी पदाधिकारी तथा नगर वशी उपस्थित हुए आदरणीय विधायक जी मां भगवती की की पूजा अर्चना कर भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा गुप्त धनु राशि देकर श्री कालेश्वर मंदिर समिति के युवाओं का संवर्धन किया। समिति के अध्यक्ष मनोज यादव जी उपाध्यक्ष पारस चौहान जी सचिन आदेश पांचाल उप सचिव आशीष वर्मा तथा कोषाध्यक्ष कमल उपाध्याय संगठन मंत्री आशीष वर्मा संपरिक्षक मोहित मीडिया प्रभारी अंकित चौहान तथा सभी प्रमुख सदस्य द्वारा मां भगवती के जागरण में सहयोग देकर मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया।