Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 साल पर निकाला गया साम्राज्यवाद विरोधी मार्च

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Chhatra Pal , Date: 14/08/2025 04:35:00 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Chhatra Pal ,
  • Date:
  • 14/08/2025 04:35:00 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: काकोरी शहीद यादगार कमेटी (क्रालोस, इमके, यू पी के एम यू, मजदूर मण्डल उप्र, बी टी यू एफ, पछास, क्रान्तिकारी किसान मंच, प्रगतिशील सांस्कृतिक मंच, ए आई एल यू, पी यू सी एल, आटो रिक्शा टैम्पो चालक वैलफेयर एसोसिएशन) के तत्वाधान में सेठ दामोदर स्वरुप पार्क (स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी) से बहुराष्ट्रीय निगमों के इशारों पर नाच

विस्तार

उत्तर प्रदेश: काकोरी शहीद यादगार कमेटी (क्रालोस, इमके, यू पी के एम यू, मजदूर मण्डल उप्र, बी टी यू एफ, पछास, क्रान्तिकारी किसान मंच, प्रगतिशील सांस्कृतिक मंच, ए आई एल यू, पी यू सी एल, आटो रिक्शा टैम्पो चालक वैलफेयर एसोसिएशन) के तत्वाधान में सेठ दामोदर स्वरुप पार्क (स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी) से बहुराष्ट्रीय निगमों के इशारों पर नाचने वाली भाजपा सरकार की किसान, मजदूर, छात्र-नौजवान, महिला, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी विरोधी व कारपोरेट परस्त नीतियों के खिलाफ 'कारपोरेट भारत छोड़ो' की मांग को लेकर 'साम्राज्यवाद विरोधी मार्च' निकाला गया। जुलूस सेठ दामोदर स्वरुप पार्क से अय्यूब खां चौराहे तक गया। तत्पश्चात साम्राज्यवादी सरगना अमेरिकी साम्राज्यवाद के मुखिया ट्रंप का पुतला दहन किया गया।


मार्च प्रारंभ होने से पूर्व आयोजित संक्षिप्त सभा में क्रालोस के साथी मो. फैसल ने काकोरी एक्शन के सौ वर्ष पूरे होने व वर्तमान में अमरीकी साम्राज्यवाद की दादागिरी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीद क्रांतिकारियों का मिशन आज भी अधूरा है। हमारे शहीद एक लुटेरी ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ लड़ रहे थे। आज सैकड़ों लुटेरी साम्राज्यवादी कंपनियां हमारे देश में संसाधनों की लूट कर रही हैं। मजदूर मण्डल के लक्ष्मण सिंह राणा ने शहीदों व उनके संघर्ष को याद कर कहा कि हमें अमर शहीदों की विरासत को आगे बढ़ाना होगा। आज जारी साम्राज्यवादी व कारपोरेट लूट-शोषण के खिलाफ हमें आवाज बुलंद करनी होगी।

मार्च के अंत में प्रगतिशील सांस्कृतिक मंच की टीम ने 'जागो फिर एक बार जागो रे' गीत गाया। तदुपरांत संयोजक राजीव शान्त ने सभी शामिल साथियों का आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा की । मार्च का नेतृत्व काकोरी शहीद यादगार कमेटी बरेली के संयोजक व उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव राजीव शान्त, काकोरी शहीद यादगार कमेटी बरेली के सह संयोजक व क्रान्तिकारी लोक अधिकार संगठन के सचिव फैसल, मजदूर मण्डल उप्र के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राना, इंकलाबी मजदूर केन्द्र के सचिव ध्यान चंद मौर्य, बी टी यू एफ के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना, परिवर्तनकामी छात्र संगठन के सचिव कैलाश, सभासद राजेश अग्रवाल ने किया। 

इस दौरान राजीव शान्त, मो. फैसल, ध्यान चंद मौर्य, कैलाश, मुकेश सक्सेना, इंतिखाब हुसैन, मौ. इरशाद, जलालुद्दीन, असद अली, झम्मन लाल, तुलाराम, लक्ष्मण सिंह राना, हिमांशु, बालकराम, आसिफ, विवेक, नंदकिशोर, अरविंद शुक्ला, लालजी कुशवाहा, सौरभ कुमार, अंकित, प्रशांत पटेल, अब्दुल्ला कुरैशी, मोइनुद्दीन शिल्पी, कल्पना राना, कुलदीप राना, टी आर लोधी, अभिषेक, आशीष, ललित चौधरी, रामसेवक आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे ।

Related News

उत्तर प्रदेश: विन्ध्य महोत्सव मीरजापुर, देवी गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भक्त हुए मंत्रमुग्ध, कलाकारों का हुआ सम्मान

उत्तर प्रदेश: स्कूल के चपरासी ने किया छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज

हरियाणा: फतेहाबाद में सर्वत्र शिक्षा समिति द्वारा गांवों में संस्कार पाठशालाओं का शुभारंभ

मध्य प्रदेश: झाबुआ के युवा विकेश मचार का डीएसपी पद पर चयन, कलेक्टर ने दी बधाई और युवाओं को प्रेरित किया

मध्य प्रदेश: एमआईएमटी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस संगोष्ठी समारोह आयोजित

उत्तर प्रदेश: दादरी में सब्जी व्यापारी जगन धोबी पर हमला, हाथ फ fracture और ₹5000 लूटने का आरोप, इलाके में तनाव


Featured News