-
☰
बिहार: कांग्रेस ने मनरेगा बदलाव का विरोध, "मनरेगा बचाओ संग्राम" की हुई शुरुआत
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: मनरेगा का नाम और योजना का स्वरूप बदलने को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है।
विस्तार
बिहार: मनरेगा का नाम और योजना का स्वरूप बदलने को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है। इसे लेकर नवादा कांग्रेस कमिटी ने रविवार को मनरेगा बचाओ संग्राम की शुरुआत की। इसके तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र सरकार की मंशा पर गंभीर सवाल उठाए। नवादा समाहरणालय के समीप आंबेडकर पुस्तकालय परिसर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मंटन ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने इस बदलाव को गरीब-मजदूरों के अधिकारों पर हमला करना बताया है।ठेकेदारी व्यवस्था और मनमानी को देगी बढ़ावा : जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सुनियोजित तरीके से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को कमजोर करने का काम कर रही है। उनका आरोप है कि मनरेगा से महात्मा गांधी के नाम को हटाने की साजिश न केवल राष्ट्रपिता का अपमान है, बल्कि ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और किसानों के अधिकारों पर सीधा हमला है। मनरेगा देश के करोड़ों ग्रामीण परिवारों के लिए रोजगार की गारंटी, न्यूनतम मजदूरी और सम्मानजनक जीवन का आधार है। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लाई जा रही तथाकथित वीबीजी राम जी योजना के माध्यम से मनरेगा की मूल भावना को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह नई योजना मनरेगा के संवैधानिक अधिकारों को खत्म कर, ठेकेदारी व्यवस्था और मनमानी को बढ़ावा देगी। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने का निर्णय तत्काल वापस लिया जाए। योजना में किए गए सभी जनविरोधी बदलाव रद्द किए जाएं और ग्रामीण मजदूरों के काम व मजदूरी की पूरी गारंटी सुनिश्चित की जाए। इस दैरान कांग्रेसियों ने सामूहिक उपवास पर रहे। मौके पर कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार प्रभाकर, एजाज अली मुन्ना, अंजनी कुमार ,पप्पू वारिसलीगंज ,प्रदेश पासवान, मुकेश राजवंशी ,श्याम सुंदर कुशवाहा, उपेंद्र सिंह, राकेश पासवान, राम रतन गिरी सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश: ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में उप निरीक्षक राम आसरे सरोज की मौत, परिवार में कोहराम
गुजरात: वडोदरा म्यूज़ियम में ‘हेरिटेज दीपोत्सव’: 1000 से अधिक दीपकों की जगमगाहट
गुजरात: पानीगेट कहार समाज ने प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान किया
मध्य प्रदेश: महिला ने झूठी शादी कर 6 लाख की ठगी का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश: खुर्जा नेशनल सोशल क्लब की हुई वार्षिक सभा, धर्मेंद्र पाल सिंह राघव बने अध्यक्ष