Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती धूमधाम से मनाई गई, नेताजी सुभाष ब्रिगेड ने दी श्रद्धांजलि

- Photo by : social media

बिहार   Published by: Guddu Singh , Date: 11/10/2025 02:21:22 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Guddu Singh ,
  • Date:
  • 11/10/2025 02:21:22 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: आज स्वतंत्रता सेनानी व संपूर्ण क्रांति के (अग्रदूत) जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती नेताजी सुभाष चंद्र बोस ब्रिगेड के अध्यक्ष व वरिय समाजसेवी मनीष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रजातंत्र जेपी चौक पर बड़े ही धूमधाम से जेपी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण व माल्यार्पण कर मनाई गईl 

विस्तार

बिहार: आज स्वतंत्रता सेनानी व संपूर्ण क्रांति के (अग्रदूत) जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती नेताजी सुभाष चंद्र बोस ब्रिगेड के अध्यक्ष व वरिय समाजसेवी मनीष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रजातंत्र जेपी चौक पर बड़े ही धूमधाम से जेपी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण व माल्यार्पण कर मनाई गईl समाजसेवी मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से लगातार जेपी जी की जयंती मनाता आ रहा हूँ , कार्यक्रम में सुभाष ब्रिगेड के दर्जन भर सदस्य शामिल हुए भरत भूषण सिन्हा उर्फ फनी ने कहा कि 1942 भारत छोड़ो आंदोलन में लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने नेतृत्व किया था , प्रवीण सिंह ने बताया कि 1965 एशिया का सबसे बड़ा पुरस्कार रेमन मैग्सेसे नोबेल पुरस्कार से लोकनायक जयप्रकाश जी को सम्मानित किया गया था , भोला राम ने लोकनायक को युग पुरुष बताया l रामविलास कुशवाहा ने जेपी को महानायक बताया , साथ में ब्रिगेड के सदस्य गण राजीव रंजन सिंह , मुन्ना सिंह , रजीक खान , श्याम कुमार, सुरेंद्र कुमार सिन्हा , एजीपी संतोष कुमार सिन्हा , अशोक रविदास आदि लोग शामिल होकर जेपी प्रतिमा पर पुष्पापन व माल्यार्पण किया व जेपी अमर रहे के नारे लगाते रहें l


Featured News