-
☰
गुजरात: भीलड़ी खेमा टोल बूथ पर वसूली भारी, सुविधाएं शून्य – खराब सड़कों से हादसों का खतरा बढ़ा
- Photo by : social media
संक्षेप
गुजरात: डीसा से राधनपुर नेशनल हाईवे 27 पर भीलड़ी खेमा के टोल बूथ पर छोटे-बड़े गड्ढे हैं और छोटी गाड़ी को 270 रुपये देने पड़ते हैं।
विस्तार
गुजरात: डीसा से राधनपुर नेशनल हाईवे 27 पर भीलड़ी खेमा के टोल बूथ पर छोटे-बड़े गड्ढे हैं और छोटी गाड़ी को 270 रुपये देने पड़ते हैं। गुजरात: डीसा से राधनपुर नेशनल हाईवे 27 पर भीलड़ी खेमा के टोल बूथ पर छोटे-बड़े गड्ढे हैं और छोटी गाड़ी को 270 रुपये देने पड़ते हैं। और कोई सुविधा नहीं है। अडानी कंपनी का ठेका है। सुविधा के नाम पर 0 है। गुजरात के बनासकांठा में डीसा से राधनपुर नेशनल हाइवे २७ पे ख़ेमना / भीलडी टॉल बूथ पे १५ साल से टॉल टैक्स लिया जाता हैं और इसके भीतर रोड की हालत बहुत खराब है छोटी गाड़ी के पास से भी २७० रूपया वसूल किया जाता हैं और रोड पे गड्ढे पड़े हुए है जिसकी वजह से अकस्मात होने की बड़ी संभावना है यह टॉल टैक्स अदानी कंपनी को ठेके पर अभी दिया हुवा है।