-
☰
गुजरात: मांजलपुर पुलिस की छापेमारी में वडसर गांव से देशी शराब की भट्टियाँ बरामद, कानूनी कार्रवाई जारी
- Photo by : social media
संक्षेप
गुजरात: मांजलपुर पुलिस टीम वडसर-विश्वामित्री नदी घाटियों में देशी शराब की भट्टियों और देशी शराब की पेटियों की तलाश में जुटी है।
विस्तार
गुजरात: मांजलपुर पुलिस टीम वडसर-विश्वामित्री नदी घाटियों में देशी शराब की भट्टियों और देशी शराब की पेटियों की तलाश में जुटी है। माननीय पुलिस आयुक्त श्री नरसिम्हा कोमार साहब एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री डॉ. लीना पाटिल साहब तथा पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री अभिषेक गुप्ता साहब एवं सहायक पुलिस आयुक्त 'एफ' डिवीजन श्री प्रणव कटारिया साहब द्वारा वडोदरा शहर में अवैध जुआ गतिविधियों में संलिप्त लोगों का पता लगाकर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस निरीक्षक श्री एल.डी. गमारा साहब के नेतृत्व में अधीनस्थों को दिए गए निर्देशों के आधार पर दिए गए हैं। मांजलपुर पुलिस थाने के निगरानी अमले ने थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान सुबह-सुबह वडसर गाँव के चरागाहों में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की और देशी शराब की भट्टियाँ चलती पाईं। भट्टियाँ चलाने वाले पुरुषों/बहनों के विरुद्ध निम्नलिखित अपराध दर्ज कर मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की गई है। मांजलपुर थाना पार्ट-सी जी.आर.नं. 11196003250500/2025 प्रोही, एक्ट धारा 65(ए)(ए).65(बी).65(सी),65(एफ) किशन वीरभाई, माली, वडसर गांव में रहते हैं, माली हैं और वडोदरा शहर में रहते हैं। देशी शराब लीटर 05 रूपये 1000, देशी शराब आसवन हेतु वॉश लीटर 100 रूपये 2000, खाली बैरल नं. 01 रूपये 50, प्लास्टिक पाइप नं. रूपये कुल माल की मात्रा 3050 रूपये।
उत्तर प्रदेश: धर्म परिवर्तन के विरोध में शिवसेना पदाधिकारियों ने थाना मझोला पर प्रदर्शन
बिहार: रानीबाजार गांव में सड़क निर्माण के बावजूद नाले का निर्माण अधूरा
बिहार: विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन
बिहार: मध्य विद्यालय पंडपा में बालिका दिवस मनाया गया, छात्राओं को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक