Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: सरकारी लापरवाही से सड़ा गरीबों का अनाज, सितंबर का वितरण अब तक अधर में

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश   Published by: Mohit Mishra , Date: 11/10/2025 04:45:31 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Mohit Mishra ,
  • Date:
  • 11/10/2025 04:45:31 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: चितरंगी ब्लॉक का मामला, सितंबर माह का वितरण अब तक अधर में; ग्रामीणों ने उठाए गंभीर सवाल।

विस्तार

मध्य प्रदेश: चितरंगी ब्लॉक का मामला, सितंबर माह का वितरण अब तक अधर में; ग्रामीणों ने उठाए गंभीर सवाल। जिले के चितरंगी विकासखंड के छवई गांव में सरकारी लापरवाही का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने प्रशासनिक जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां शासकीय उचित मूल्य दुकान (कोड 5007087) में बारिश का पानी घुस जाने से करीब 60 बोरी चावल और 20 बोरी गेहूं सड़कर बर्बाद हो गया। गांव में भ्रमण के दौरान यह चौंकाने वाली हकीकत सामने आई, जब निर्माण मजदूर संगठन (एटक) की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान यह भी पाया गया कि सितंबर माह का अनाज अब तक ग्रामीणों को वितरित नहीं किया गया है। ग्रामवासियों ने बताया कि दुकान खुलने का कोई निश्चित समय नहीं होता, जिसके चलते गरीब परिवारों को राशन मिलने में भारी परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि अगर विक्रेता ने समय पर वितरण कर दिया होता, तो अनाज की यह भारी मात्रा आज सड़ने से बच जाती। स्थल निरीक्षण में यह बात सामने आई कि दुकान के पूर्वी दिशा में बनी नाली पानी निकासी का मुख्य माध्यम थी, लेकिन स्थानीय व्यक्ति निचकऊ पिता रामलाल यादव द्वारा नाली में मिट्टी भर दी गई, जिससे जल निकासी पूरी तरह बंद हो गई। परिणामस्वरूप बारिश का पानी सीधे दुकान में घुस गया और भंडारित चावल व गेहूं पानी में भीगकर सड़ गए।स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी दुकान में रखा यह अनाज गरीब परिवारों के लिए जीवनरेखा जैसा था। अब लाखों रुपये मूल्य का यह खाद्यान्न पूरी तरह अनुपयोगी हो चुका है। गांव के बुजुर्गों ने अफसोस जताते हुए कहा कि सरकारी सिस्टम की लापरवाही का खामियाजा हमेशा गरीब जनता को ही भुगतना पड़ता है।


Featured News