-
☰
उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर के मंगनपुर में श्रीमद देवी भागवत महापुराण एंव श्रीमद भागवत कथा का हुआ शुभ समापन
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जिला मुजफ्फरनगर के गांव मंगनपुर में श्रीमद देवी भागवत महापुराण एवं श्री मद भागवत कथा का सात दिवसीय भव्य आयोजन किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जिला मुजफ्फरनगर के गांव मंगनपुर में श्रीमद देवी भागवत महापुराण एवं श्री मद भागवत कथा का सात दिवसीय भव्य आयोजन किया गया। और इस मंगलमय आनंदोत्सव पर श्रीमद देवी भागवत महापुराण एंव श्रीमद भागवत महापुराण,सद्भावना, एकता,अखण्डता,अभेद्य दृष्टि,प्रेम रहस्य, सार तत्व,शांति,अध्यात्मिक विकास एंव मानवता के मूल तत्व से ओतप्रोत आनंदोत्सव कथा का पाठ किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध अध्यात्मक प्रवक्ता, आत्मानुभावी महाराज ने कहा की धार्मिक गतिविधियों से ही सद्भावना का जन्म होता है। प्राकृतिक आपदाओं के निवारण के लिए तथा सद्भावना की स्थापना के लिए धार्मिक गतिविधियों की नितांत आवश्यकता है। भागवताचार्य अजय किरन जी महाराज ने कि कहा संसार के भौतिक दुख संकट से छुटकारा पाने का एकमात्र उपाय ईश्वर का नाम ही है। सतयुग, द्वापर में साधना तपस्या तथा बड़े बड़े यज्ञ याग के करने से जो फल मिलता था वही फल कलयुग में कृष्ण नाम संकीर्तन से प्राप्त हो जाता है। गौ लोकवासी श्रद्धेय पंडित खेम दत्त शर्मा जी की पुण्य स्मृति में उनकी जन्म स्थली मंगनपुर मे चल रहे अध्यात्म ज्ञान यज्ञ के समापन अवसर पर सातों दिन कथा के उपरांत प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया गया तीन दिन तक जागरण किया गया। श्रद्धेय पंडित शिव कुमार शास्त्री ने प्रदेश के विभिन स्थानों से पधारे भगतों को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म ही सबका मूल है। सनातन की शाखायें सम्प्रदाय हो सकते हैं धर्म नहीं धर्म तो एक ही है, सनातन ही से सच्ची शांति प्राप्त हो सकती है। कार्यक्रम की सम्पन्नता पर दोनों कथा वक्ताओं का भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। नितिन,राजपाल,रामू,सचिन, सौरभ, अंकित जयपाल,राजेन्द्र, बीर सिंह, रवि चौहान, अमित चौहान, लालू,महावीर, संजू, राघव व उनकी टीम ने मिलकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। प्रजापति समाज, कश्यप समाज, पाल समाज तथा वाल्मीकि समाज का सहयोग सराहनीय रहा,पुरुषोत्तम शर्मा, जगरोशन शर्मा,पुन्नू शर्मा, सुंदर शर्मा, ओसोमवीर शर्मा, कृष्ण, सुरेश,योगेश, रमेश, प्रवेश, श्रुति,कमलेश,शीला,बाला,कविता,प्रज्ञा शर्मा, जगरोशना,आयुष शर्मा,निधि शर्मा, मोनू शर्मा,कान्हा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर यज्ञ आचार्य ओमकार विद्यासागर महाराज जी,आचार्य पंडित प्रवीण , पंडित सागर पंडित ॐ कुमार और पंडित शिवम शुक्ला सपरिवार,विकास, चंद्रशेखर दिक्षित, अनिल कुमार शर्मा, राकेश कुमार शर्मा,
उत्तर प्रदेश: धर्म परिवर्तन के विरोध में शिवसेना पदाधिकारियों ने थाना मझोला पर प्रदर्शन
बिहार: रानीबाजार गांव में सड़क निर्माण के बावजूद नाले का निर्माण अधूरा
बिहार: विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन
बिहार: मध्य विद्यालय पंडपा में बालिका दिवस मनाया गया, छात्राओं को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक