-
☰
मध्य प्रदेश: ई-अटेंडेंस की तकनीकी गड़बड़ियों से अतिथि शिक्षकों का कटा भारी मानदेय, जिला शिक्षा विभाग को सौंपे गए आवेदन
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ई अटेंडेंस की प्रक्रिया आरंभ की गई है इसमें अतिथि शिक्षकों के द्वारा सबसे अधिक अटेंडेंस लगाई जा रही है प
विस्तार
मध्य प्रदेश: वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ई अटेंडेंस की प्रक्रिया आरंभ की गई है इसमें अतिथि शिक्षकों के द्वारा सबसे अधिक अटेंडेंस लगाई जा रही है पर इसमें अनेक प्रकार की विसंगतियां है के कारण मानदेय काटा जा रहा है। साईंखेड़ा ब्लॉक के संकुल बम्होरी कला की अतिथि शिक्षकों ने ई अटेंडेंस संबंधित समस्याओं को संघ द्वारा निर्धारित प्रारूप में जिला अध्यक्ष एस के सोनी के नेतृत्व में प्रभारी संकुल प्राचार्य को अपने-अपने आवेदन दिए। परंतु इन आवेदनों की कोई भी पावती नहीं दी गई। हां शोकलपुर की अतिथि शिक्षकों का वर्तमान में भी नेटवर्क नहीं उपलब्ध होने के कारण यह अटेंडेंस नहीं लगी, माध्यमिक शाला खिरिया के अतिथि शिक्षक का लगभग 25000 का मानदेय यूजरनेम में गड़बड़ी के कारण जिसकी समस्या का निदान स्वयं बी ई ओ सांईखेड़ा के द्वारा भोपाल से कराया गया इतनी अवधि की ई अटेंडेंस नहीं लग पाई। एक अतिथि शिक्षक ट्रेनिंग में नरसिंहपुर गया मानदेय काट लिया गया। अतिथि शिक्षक ने शनिवार का अवकाश लिया तो उसका रविवार का मानदेय कम कर दिया गया। कभी-कभी हमारे शिक्षक एप की गड़बड़ी के कारण भी ई अटेंडेंश नहीं लगती लेकिन तब भी मानदेय काट लिया जाता है ऐसे कमी वाले मानदेय की पूर्ति के सॉल्यूशन स्कूल शिक्षा विभाग ने नहीं दिया है। बताया गया की स्कूल शिक्षा मंत्री जी ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि अटेंडेंस वर्तमान में ट्रायल में चल रहा है तो माह जुलाई व अगस्त का भी मानदेय नहीं काटा जाएगा। तथा यह समस्या संपूर्ण प्रान्त फैली हुई है जिसका निराकरण करना आवश्यक है। इन कारणों अतिथि शिक्षकों में भारी अन्तोष तथा आक्रोश फैला हुआ है जिला अध्यक्ष व प्रान्त कर्ता एस के सोनी ने बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्री ने 15 नवंबर में उनके प्रांतीय कार्यक्रम में टेलीफोन के द्वारा उद्बोधन दिया था तब अतिथि शिक्षकों को आशा थी की अटेंडेंस संबंधित समस्याएं सहित अन्य समस्याओं को दूर किया जायेगा तथा उनको पंचायत विभाग जैसे 13, 3 और मेडिकल अवकाश इत्यादि की अवकाश की सुविधा भी दी जाएगी। दिवाली के पूर्व पिछले 03 माह के मानदेय भुगतान हेतु बिल बनने की जानकारी आ रहे ह र अन्याय और विसंगति पूर्ण मानदेय को काटा जा रहा है जबकि उनका भौतिक उपस्थिति पत्रक परिपूर्ण है और उन्होंने निष्ठा के साथ स्कूल शिक्षण कार्य किया है। पीड़ित अतिथि शिक्षकों ने आशा की है कि उनके आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई कर मानदेय का भुगतान किया जायेगा । निशांत श्रीवास्तव, अनिमेष राजपूत , अनामिका शर्मा आरती यादव, नारायण तिवारी आरती चौरसिया अक्षिता अवस्थी ,राजपूत जी इत्यादि अति शिक्षक उपस्थितर.रहै
उत्तर प्रदेश: धर्म परिवर्तन के विरोध में शिवसेना पदाधिकारियों ने थाना मझोला पर प्रदर्शन
बिहार: रानीबाजार गांव में सड़क निर्माण के बावजूद नाले का निर्माण अधूरा
बिहार: विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन
बिहार: मध्य विद्यालय पंडपा में बालिका दिवस मनाया गया, छात्राओं को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक