-
☰
राजस्थान: जिले में 60 दिवसीय 'टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0 का आयोजन 08 दिसंबर तक
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: टोबैको फी यूथ कैम्पेन 3.0 की 60 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत जिले में तम्बाकू निषेध के प्रति आमजन को जागरूक करने के
विस्तार
राजस्थान: टोबैको फी यूथ कैम्पेन 3.0 की 60 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत जिले में तम्बाकू निषेध के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में गुरुवार को जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी कोटपुतली बहरोड़ ने मीटिंग मे निर्देश दिए | जिला कलक्टर ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग शिक्षा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग पंचायतीराज विभाग नगर परिषद रसद विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कोटपा 2003 की समस्त धाराओं एवं तंबाकू फ्री गाइडलाइन की शत प्रतिशत पालना कर इस अभियान को सफल बनाकर विभाग से संबंधित समस्त गतिविधिया समयावधि में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करेंगे | रविकांत जांगीड़ जिला कार्यक्रम समन्वयक चिकित्सा विभाग ने बताया कि आगामी दिनों में स्कूलों, ग्राम पंचायत भवनों, शैक्षणिक-चिकित्सा संस्थानों इत्यादि को तम्बाकू मुक्त करने के लिये निर्धारित किये गये मापदण्डों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। कोटपा उल्लंघन पर चालान कार्यवाही, ग्राम, ब्लॉक व जिला स्तर पर विद्यार्थियों की वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन, नारा लेखन, जिला व ब्लॉक स्तर पर रैलियों का आयोजन कर तम्बाकू के दुर्व्यसन के प्रति आमजन को जागरूक किया जाएगा।
सीएमएचओ कोटपुतली-बहरोड डॉ. आशीष सिंह शेखावत ने बताया कि 60 दिवसीय टोबैको फी यूथ कैम्पेन 3.0 आगामी 08 दिसंबर, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0 की 60 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत जिले में अन्य तम्बाकू निषेध गतिविधियों के साथ ही जन-जागरुकता कैम्पेन का आयोजन किया जाएगा। इसमे कोटपा एक्ट के प्रावधानों के अनुसार प्रतिबंधित स्थानों पर तम्बाकू का विक्रय-सेवन पर रोक लगाने के लिए चालान की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही सामुदायिक स्तर पर इसके प्रति जन-जागरुकता विकसित करने संबंधित विविध गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
उत्तर प्रदेश: धर्म परिवर्तन के विरोध में शिवसेना पदाधिकारियों ने थाना मझोला पर प्रदर्शन
बिहार: रानीबाजार गांव में सड़क निर्माण के बावजूद नाले का निर्माण अधूरा
बिहार: विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन
बिहार: मध्य विद्यालय पंडपा में बालिका दिवस मनाया गया, छात्राओं को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक