-
☰
उत्तर प्रदेश: मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सुरक्षा को लेकर चला जागरूकता अभियान
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों जैसे-छेड़छाड़/शोषण, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध, एसिड अटैक इत्यादि की रोकथाम के संबंध में प्रेरित कर जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों जैसे-छेड़छाड़/शोषण, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध, एसिड अटैक इत्यादि की रोकथाम के संबंध में प्रेरित कर जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे। मिशन शक्ति अभियान के तहत,व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु थानाध्यक्ष कमलाकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक कल्पना श्रीवास्तव मय मिशन शक्ति / एंटीरोमियो टीम तरबगंज द्वारा शनिवार को थाना क्षेत्र में स्थित प्रियदर्शिनी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट दुर्जनपुर घाट तरबगंज गोंडा में अधिकारी/कर्मचारी से समन्वय स्थापित कर महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उनको माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू किए गए। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा महिलाओं/बच्चियों को प्रत्येक थाने पर स्थापित किए जा रहे। " मिशन शक्ति केंद्र " के बारे में बताया गया तथा सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे- यूपी आपातकालीन सेवा-112, वीमेन पॉवर लाइन 1090 ,महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102,एंबुलेंस सेवा 108, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 इत्यादि से अवगत कराया गया तथा पैम्पलेट्स वितरित किए गये और शासन द्वारा चलाई जा रही अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। एण्टीरोमियो टीम मे महिला उपनिरीक्षक कल्पना श्रीवास्तव, उ0नि0 अवनीश शुक्ला,उ0नि0 सुनील सिंह,का0 सभाजीत सिंह,म0आ0 शशि बाला,म0आ0 संगीता देवी उपस्थित रहीं।
उत्तर प्रदेश: धर्म परिवर्तन के विरोध में शिवसेना पदाधिकारियों ने थाना मझोला पर प्रदर्शन
बिहार: रानीबाजार गांव में सड़क निर्माण के बावजूद नाले का निर्माण अधूरा
बिहार: विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन
बिहार: मध्य विद्यालय पंडपा में बालिका दिवस मनाया गया, छात्राओं को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक