-
☰
बिहार: समाजसेवी श्यामदेव प्रसाद का हुआ निधन, गांव में शोक की लहर
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: हिसुआ प्रखंड के दोना पंचायत अंतर्गत सचौल गांव निवासी एवं समाजसेवी स्वभाव के श्यामदेव प्रसाद का 11 जनवरी को पटना स्थित मेडिन हॉस्पिटल में ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया। लगभग 80 वर्ष के थे।
विस्तार
बिहार: हिसुआ प्रखंड के दोना पंचायत अंतर्गत सचौल गांव निवासी एवं समाजसेवी स्वभाव के श्यामदेव प्रसाद का 11 जनवरी को पटना स्थित मेडिन हॉस्पिटल में ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया। लगभग 80 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और इलाजरत थे, लेकिन चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। स्वर्गीय श्यामदेव प्रसाद अर्जुन महतो, छोटे लाल प्रसाद एवं रामस्वरूप प्रसाद के बड़े भाई थे। वे अपने सरल, मिलनसार और समाज के प्रति सदैव सक्रिय रहने वाले व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे। सामाजिक कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदारी के कारण वे गांव ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों में भी सम्मानित माने जाते थे। आम लोगों की समस्याओं को लेकर वे हमेशा आगे रहते थे और यथासंभव सहयोग करते थे। स्वर्गीय श्याम देव प्रसाद ने हिसुआ पोस्ट ऑफिस में हेड पोस्ट मास्टर के पद पर रहकर लंबे समय तक ईमानदारी और निष्ठा के साथ सेवा दी थी। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विभागीय जिम्मेदारियों के साथ-साथ आम जनता की सेवा को प्राथमिकता दी, जिसके कारण वे कर्मचारियों और उपभोक्ताओं दोनों के बीच लोकप्रिय रहे। उनके निधन से शोकाकुल परिवार में भरापूरा परिवार मौजूद है। वे राजेंद्र प्रसाद, किशोरी प्रसाद, नंदलाल प्रसाद, जनार्दन प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, जोगेश्वर प्रसाद, मुखिया रामध्यान प्रसाद, अनिल प्रसाद, नीतीश कुमार, अजित, सुरजीत, सुभाष, गुड्डू, विकास सहित पत्रकार संजय वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार एवं विनोद कुमार के मामा जी थे। अंतिम संस्कार ढांढंर नदी के तट पर किया गया, जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता, शुभचिंतक एवं रिश्तेदार उपस्थित होकर उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। लोगों ने उनके निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
उत्तर प्रदेश: ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में उप निरीक्षक राम आसरे सरोज की मौत, परिवार में कोहराम
गुजरात: वडोदरा म्यूज़ियम में ‘हेरिटेज दीपोत्सव’: 1000 से अधिक दीपकों की जगमगाहट
गुजरात: पानीगेट कहार समाज ने प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान किया
मध्य प्रदेश: महिला ने झूठी शादी कर 6 लाख की ठगी का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश: खुर्जा नेशनल सोशल क्लब की हुई वार्षिक सभा, धर्मेंद्र पाल सिंह राघव बने अध्यक्ष