Contact for Advertisement 9650503773


छत्तीसगढ़: संजारी बालोद विधानसभा में कांग्रेस ने मीना साहू को निर्दलीय चुनाव लड़ने पर पार्टी से छ: साल के लिए किया निष्कासित 

- Photo by : Social Media

छत्तीसगढ़  Published by: Harish Aritani , Date: 08/11/2023 11:52:36 am Share:
  • छत्तीसगढ़
  • Published by: Harish Aritani ,
  • Date:
  • 08/11/2023 11:52:36 am
Share:

संक्षेप

छत्तीसगढ़: संजारी बालोद विधानसभा चुनाव मे निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कांग्रेस ने मीना साहू पर निष्कासन की कार्यवाही की है। संजारी बालोद की निर्दलीय प्रत्याशी मीना साहू जो की जिला पंचायत सदस्य भी है। 
 

विस्तार

छत्तीसगढ़: संजारी बालोद विधानसभा चुनाव मे निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कांग्रेस ने मीना साहू पर निष्कासन की कार्यवाही की है। संजारी बालोद की निर्दलीय प्रत्याशी मीना साहू जो की जिला पंचायत सदस्य भी है। 
बालोद जिला अध्यक्ष चंद्र प्रभा सुधाकर की अनुशंसा पर छ साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है। 

मीना साहू ने कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव मे टिकट की मांग की थी टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से नाराज होकर बागी हों गयी अब मीना साहू ने निर्दलीय नामांकन भरा है और अपनी जीत सुनिश्चित करने जनसम्पर्क कर समर्थन जुटा रही है, जिससे नाराज होकर कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं ने मीना साहू को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। 


Featured News