Contact for Advertisement 9650503773


दिल्ली: जसोला Pocket 10B RWA चुनाव में करन शंकर मनी प्रचंड बहुमत से विजयी, "वोट 4 चेंज" बना बदलाव की पहचान

- Photo by : social media

दिल्ली  Published by: Mohd Aslam , Date: 22/09/2025 05:10:15 pm Share:
  • दिल्ली
  • Published by: Mohd Aslam ,
  • Date:
  • 22/09/2025 05:10:15 pm
Share:

संक्षेप

दिल्ली: लोकतंत्र में ब्यवस्था को बदलने का सबसे मजबूत साधन है चुनाव और इसी क्रम के कल South East दिल्ली के जसोला में स्थित Pocket 10B DDA में RWA के प्रधान पद का चुनाव  21 Sep. 2025 को संपन्न हुआ।

विस्तार

दिल्ली: लोकतंत्र में ब्यवस्था को बदलने का सबसे मजबूत साधन है चुनाव और इसी क्रम के कल South East दिल्ली के जसोला में स्थित Pocket 10B DDA में RWA के प्रधान पद का चुनाव  21 Sep. 2025 को संपन्न हुआ। RWA के इस चुनाव जहाँ एक तरफ Supreme Court के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री करन शंकर मनी थे वही दूसरी तरफ पूर्व प्रधान सह सेवानिवृत्त शिक्षक श्री श्री निवास शर्मा जी अपनी दावेदारी कर रहे थे। 330 Flats की इस सोसाइटी में प्रत्येक फ्लैट से 1 वोट देने की सहमति दोनों प्रत्याशियों के बीच बनी थी और सुबह 11 बजे से 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था लेकिन लोगों का उत्साह और उमंग देखकर वोटिंग का समय आधा घंटा बढ़ा दिया गया। RWA के इस छोटे से चुनाव जनता का उमंग और उत्साह देखते बनता था। अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए विशेषकर महिलाओं में एक अलग उमंग और उत्साह देखने को मिला और लगभग 3 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 3.30 बजे चुनाव के परिणाम की घोसणा की गई जिसमे श्री करन शंकर मनी जी को प्रचंड बहुमत से विजय घोसित किया गया। RWA के नवनिर्वाचीत प्रधान श्री करन शंकर मनी ने इस जीत को पॉकेट 10B की जीत बताई। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमने *वोट 4 चेंज* का नारा दिया था और यहाँ के सारे लोग पिछली ब्यवस्था को बदलना चाहते थे।उन्होंने कहा कि हमारे लिए ये जीत नही बल्कि जिम्मेदारी है जो सोसाइटी ने मुझे वोट देकर दिया है और इसका पुरा श्रेय Pocket 10B के सारे निवासी तथा बदलाव के इस सफर में हमारी मजबूत टीम के सदस्य  श्री अंकुर कटियार, श्री उमेश चौरसिया, श्री अरमान खान, श्री राजीव रंजन, श्री रमन कुमार, श्री सुनील कुमार, श्री संतोष कुमार सिंह, श्री सुशांत कौशिक, श्री परवेज आलम, श्री एहसान अहमद, श्री श्याम दुबे, श्री अभीत सिंह, श्री मति जैनब एहसान, श्री मति दीपमाला, श्री तंमय कुमार सिंह, डॉ अशोक कुमार रॉय, डॉ. अभिषेक सिंह, श्री शिव शंकर शर्मा, श्री मति शर्मिला सिंह, श्री कमाल जी, श्री मनोज सिंह और वे तमाम लोग जिन्होंने रात दिन मेहनत करके बदलाव के इस सफर में हिस्सा लिया उनको समर्पित किया।

Related News

उत्तर प्रदेश: विन्ध्य महोत्सव मीरजापुर, देवी गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भक्त हुए मंत्रमुग्ध, कलाकारों का हुआ सम्मान

उत्तर प्रदेश: स्कूल के चपरासी ने किया छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज

हरियाणा: फतेहाबाद में सर्वत्र शिक्षा समिति द्वारा गांवों में संस्कार पाठशालाओं का शुभारंभ

मध्य प्रदेश: झाबुआ के युवा विकेश मचार का डीएसपी पद पर चयन, कलेक्टर ने दी बधाई और युवाओं को प्रेरित किया

मध्य प्रदेश: एमआईएमटी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस संगोष्ठी समारोह आयोजित

उत्तर प्रदेश: दादरी में सब्जी व्यापारी जगन धोबी पर हमला, हाथ फ fracture और ₹5000 लूटने का आरोप, इलाके में तनाव


Featured News