-
☰
गुजरात: प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर तापी ज़िले में हुआ भव्य रक्तदान शिविर, जुटीं 111+ रक्त की बोतलें
- Photo by : social media
संक्षेप
गुजरात: कमलम राकेश वाला, भारत के माननीय सदस्य। प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी साहेबश्री के 75वें जन्मदिन के अवसर पर तापी जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा लायन हार्ट
विस्तार
गुजरात: कमलम राकेश वाला, भारत के माननीय सदस्य। प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी साहेबश्री के 75वें जन्मदिन के अवसर पर तापी जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा लायन हार्ट ग्रुप के सहयोग से "सेवा पखवाड़िया" 2025 के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें तापी जिला भारतीय जनता पार्टी के संगठन प्रभारी मधुभाई कथीरिया और व्यारा विधानसभा के लोकलडीला विधायक मोहनभाई कोकणी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया गया। इस रक्तदान शिविर में तापी जिला संगठन महामंत्री राकेशभाई शाह, सेवा पखवाड़िया के जिला संयोजक अनिलभाई चौधरी, नगर संगठन अध्यक्ष प्रशांतभाई पंचाल, महामंत्री प्रितुलभाई शाह, लायन हार्ट ग्रुप अध्यक्ष राजूभाई जादव, जिला आदिवासी मोर्चा अध्यक्ष अमितभाई पटेल, व्यारा नगर पालिका के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीपभाई जादव, विभिन्न मंडल के अध्यक्ष, नगर पालिका के सदस्य, जिले और व्यारा नगर के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नेता उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में 111 बोतल से अधिक रक्त एकत्रित किया गया तथा भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी साहब की दीर्घायु की कामना की गई।