-
☰
मध्य प्रदेश: एनटीपीसी की डस्ट के लिए बेलगाम भाग रहे डंफर ने 3 गाय की ली जान 3 गंभीर
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: गाडरवारा,रविवार सुबह लगभग 5 बजे तेंदूखेड़ा रोड से गाडरवारा की तरफ बेलगाम भाग रहे ट्रेलर ने चिरहकलां के पास गाडरवारा थाना की सीमा में 6 गौ माता को गंभीर रूप से घायल कर भागने में सफल रहा।
विस्तार
मध्य प्रदेश: गाडरवारा,रविवार सुबह लगभग 5 बजे तेंदूखेड़ा रोड से गाडरवारा की तरफ बेलगाम भाग रहे ट्रेलर ने चिरहकलां के पास गाडरवारा थाना की सीमा में 6 गौ माता को गंभीर रूप से घायल कर भागने में सफल रहा। सूचना मिलते ही गाडरवारा थाने से थाना प्रभारी विक्रम रजक अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं थाना पलोहा बडा से थाना प्रभारी विजयपाल सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं दोनों थानों ने गौ माता के लिए नगर पालिका गाडरवारा एवं दयोदय गौ शाला के कर्मचारियों के साथ मिलकर घायल गौ माता के लिए डॉक्टर को बुलाकर प्राथमिक उपचार के बाद गौशाला पहुंचने में मदद की। उपस्थित लोगों ने बताया कि एनटीपीसी के हाईवा बेलगाम दौड़ रहे जो लगातार क्षेत्र में कहर ढा रहे हैं आज चिरह रोड पर तेंदूखेड़ा की ओर से आ रहे ट्राला ने गौ माता को टक्कर मारी एवं गाडरवारा की तरफ भाग गया स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया है कि उक्त वाहन एनटीपीसी से डस्ट लेकर सागर की ओर चलने वाला ट्राला है जो कि अपनी निर्धारित गति से अत्यधिक तेज भाग रहा था लेकिन किसी भी स्थानीय लोगों ने उसका नंबर नहीं देख पाया इसलिए अभी तक पुलिस को उक्त वाहन की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। वहीं लोगों का कहना है जब यह चौड़ी नही है तो फिर हाईवायहां से क्यों चलवाए जा रहे है और यदि इस रोड से ही हाईवा निकालना है तो कम से कम गाय माता की ऐसी व्यवस्था कर दो जिससे रोड पर गाय माता की दाईनाक मौत न हो सके। उपस्थित गौ सेवको ने आरोप लगाया है कि सौ प्रतिशत में से महज 30 प्रतिशत गौशाला ही संचालित की जा रही है जिस कारण से आए दिन गौ माता के साथ इस तरह के हादसे हो रहे हैं।