Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: कोटपूतली में अग्र महोत्सव संपन्न, प्रतिभाओं व भामाशाहों का हुआ सम्मान

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Pramod Kumar Bansal , Date: 22/09/2025 05:50:12 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pramod Kumar Bansal ,
  • Date:
  • 22/09/2025 05:50:12 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: कोटपूतली में अग्र महोत्सव संपन्न, प्रतिभाओं व भामाशाहों का हुआ सम्मान

विस्तार

राजस्थान: जिला मुख्यालय कोटपूतली में दिनांक 21.9.2025 रविवार को अग्रवाल समाज समिति द्वारा श्री अग्रसेन भवन में अग्र महोत्सव 2025 के अंतर्गत समाज का वार्षिक अधिवेशन व प्रतिभा सम्मान समारोह बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन एवं कुलदेवी लक्ष्मी माता के समक्ष मुख्य अतिथि श्री सतीश कुमार गर्ग (प्रधान लेखा नियंत्रक) , विशिष्ट अतिथि श्री एडवोकेट अशोक बंसल, डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता व अग्रवाल समाज अध्यक्ष द्वारा दीप  प्रज्वलित व माला अर्पण करके की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल समाज अध्यक्ष एडवोकेट योगेश शरण बंसल के द्वारा की गई। मुख्य अतिथि विशिष्ट  अतिथियों का स्वागत सम्मान माला , दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देखकर किया गया। अन्य अतिथियों में पूर्व समाज अध्यक्ष किशनलाल मोरीजावाला, रमेश किताब वाला, रघुवीर गोयल, ओम प्रकाश बंसल, डॉ अश्वनी गोयल, अनिल बंसल ExEn, कमल गर्ग का स्वागत सम्मान माला व दुपट्टा पहनाकर  किया गया। 


इसके बाद वृद्ध दंपति जिनके विवाह को 50 वर्ष पूर्ण हो गए वह दोनों पति-पत्नी जीवित हैं उनका भी स्वागत सम्मान माला व शाल उड़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर किया गया समाज के होनहार बालक बालिकाओं जैसे डॉक्टर, इंजीनियर,C.A, 10वीं 12वीं में 80% से ज्यादा अंक लाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर उनको भी गोरवान्वित किया गया समाज में विशिष्ट सेवाएं देने वाले भामाशाहों व विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले बालक बालिकाओं व महिलाओं का माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर उनका उनका भी स्वागत सम्मान किया गया। मंच संचालन लक्ष्मी नारायण गुरु जी के द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी हेमंत मोरीजावाला जानकारी देते हुए बताया की अधिवेशन में समाज के लोगों ने व अतिथियों ने समाज को सशक्त व संगठित बनाने पर विस्तृत विचार विमर्श किया व आगामी कार्य कर्मों की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए समाज के सभी वर्गों से सक्रिय सहयोग की आहान किया गया। नए भवन की जमीन खरीदने व निर्माण के लिए भामाशाह एडवोकेट अशोक बंसल ने ₹50 लाख,  पियूष बंसल इवेंट वाले ने ₹ 5 लाख व हीरालाल दीवान ने ₹ 1लाख देने की व अशोक कुमार आकाश बंसल एवं ओमप्रकाश बंसल जिला अध्यक्ष  द्वारा दो-दो A.C देने की घोषणा की गई। सदन का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा गया व आय व्यय का विवरण सदन के पटल पर रखा गया। 

अध्यक्ष एडवोकेट योगेश  बंसल ने सभी अतिथियों को एवं समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया। उसके बाद महाराजा अग्रसेन कुलदेवी लक्ष्मी माता  की आरती की गई। इस दौरान उपाध्यक्ष कुलदीप बंसल महामंत्री नितेश बंसल मंत्री प्रमोद गोयल आजीवन सदस्य हरिनारायण मोरीजावाला, समिति सदस्य रामविलास सिंघल, अमरनाथ बंसल, सुभाष चंद्र बंसल, राजेश बंसल, अशोक बंसल, दीपक ततारपुरिया, नरेश अग्रवाल, पार्षद मनोज अग्रवाल, दिनेश सिंघल, सांवरमल गोयल, भारत बंसल, राजेश सवाईका, योगेश गुप्ता, सूर्यकांत मोदी, संगम गुप्ता, अमित अग्रवाल, गोविंद बीदाणी कार्यवाहक महिला मंडल अध्यक्ष लाजवंती देवी, दीप्ति बंसल, इंदु अग्रवाल, शालू बंसल, शालू दीवान, बीना गोयल, मृदुला गोयल, कार्यवाहक नवयुवक मंडल अध्यक्ष रजत जिंदल महामंत्री सीताराम बंसल मंत्री करण सवाईका, हिना मोरीजावाला भावना मोरीजावाला, गौरी शंकर बंसल, पत्रकार अनिल शरण बंसल,वीरेंद्र बालासिया, सुशील मोरीजावाला, शंकर बंसल, मोनू गोंनेडावाले, अंशु मोरीजावाला, रतन मोरीजावाला, रजनीश गोयल, अनिल बालासिया, सीमा अग्रवाल, प्रीति मोरीजावाला , अमित शरण बंसल,आदित्य मोरीजावाला सहित अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष व महिलाएं व बालक बालिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related News

उत्तर प्रदेश: विन्ध्य महोत्सव मीरजापुर, देवी गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भक्त हुए मंत्रमुग्ध, कलाकारों का हुआ सम्मान

उत्तर प्रदेश: स्कूल के चपरासी ने किया छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज

हरियाणा: फतेहाबाद में सर्वत्र शिक्षा समिति द्वारा गांवों में संस्कार पाठशालाओं का शुभारंभ

मध्य प्रदेश: झाबुआ के युवा विकेश मचार का डीएसपी पद पर चयन, कलेक्टर ने दी बधाई और युवाओं को प्रेरित किया

मध्य प्रदेश: एमआईएमटी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस संगोष्ठी समारोह आयोजित

उत्तर प्रदेश: दादरी में सब्जी व्यापारी जगन धोबी पर हमला, हाथ फ fracture और ₹5000 लूटने का आरोप, इलाके में तनाव


Featured News