-
☰
राजस्थान: सैनी विकास संगठन के सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी बैठक सम्पन्न
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: आज दिनांक 22 सितम्बर 2025 को शिव मंदिर ढाणी दीपावाली कोटपूतली में सैनी विकास संगठन रजि. के तत्वाधान में आगामी 2 नवंबर 2025 को आयोजित छठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन की विवाह समिति एवं कार्यकारिणी की अत्यावश्यक बैठक का आयोजन प्रधान संरक्षक देवीसहाय सैनी के मार्गदर्शन से जिलाअध्यक्ष बबलू बबेरवाल की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
विस्तार
राजस्थान: आज दिनांक 22 सितम्बर 2025 को शिव मंदिर ढाणी दीपावाली कोटपूतली में सैनी विकास संगठन रजि. के तत्वाधान में आगामी 2 नवंबर 2025 को आयोजित छठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन की विवाह समिति एवं कार्यकारिणी की अत्यावश्यक बैठक का आयोजन प्रधान संरक्षक देवीसहाय सैनी के मार्गदर्शन से जिलाअध्यक्ष बबलू बबेरवाल की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। मीटिंग में अब तक विवाह योग्य जोड़ों व अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी अब तक 11 जोडो़ का रजिस्ट्रेशन हो चुका है तथा 21 जोड़ो का लक्ष्य निर्धारित कर तदनुरूप आगामी कार्य योजना पर मंथनोपरान्त यह निर्णय लिया गया कि विवाह सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन फीस जीरो (नि:शुल्क ) यानि बिल्कुल फ्री किया गया तथा एस.वी.एस.(एनजीओ) दिल्ली की तरफ से प्रत्येक जोडे़ को एक -एक इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का प्रस्ताव लिया। अब संशोधित घोषणा में सम्मेलन में प्रत्येक जोड़ें का निशुल्क रजिस्ट्रेशन के साथ एक -एक स्कूटी दी जावेगी ताकि अधिक से अधिक जोड़ों का विवाह किया जा सके। आगामी परिचय सम्मेलन पावटा में 28 सितम्बर को किया जाने का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर संयोजक रामचंद्र सैनी, रामसिंह सैनी पटेल, संरक्षक रामरतन सैनी, रामूतार सैनी, रामस्वरूप सैनी, उपाध्यक्ष गंगाराम सैनी, मुकेश सैनी, श्यामलाल सैनी, लीलाराम बायलान, योगेश सैनी आदि उपस्थित रहे।