Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: नागौर विधानसभा उप चुनाव की समीक्षा बैठक में हुआ संचालनो का संकल्प

- Photo by : ncr samachar

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 18/10/2024 05:09:56 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 18/10/2024 05:09:56 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: मतदाता जागरुकता के लिए व्यापक स्तर पर होंगे प्रयास 21 विभागों के नोडल अधिकारियों से जन अभियान बनाने का कियाआह्वान।अब तक के आयोजनों की हुई ।

विस्तार

राजस्थान: मतदाता जागरुकता के लिए व्यापक स्तर पर होंगे प्रयास 21 विभागों के नोडल अधिकारियों से जन अभियान बनाने का कियाआह्वान।अब तक के आयोजनों की हुई समीक्षा नागौर, 18 अक्टूबर/विधानसभा उप चुनाव-2024 के अन्तर्गत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने और मतदाता जागरुकता के लिए संचालित स्वीप कार्यक्रम के बेहतर एवं व्यापक क्रियान्वयन के लिए नागौर जिले में हर स्तर पर प्रभावी कार्ययोजना के अनुरूप सभी विभागों द्वारा बहुआयामी जागरुकता गतिविधियों का संचार किया जाएगा। इस बारे में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट डीओआईटी वीसी कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय स्वीप प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक हुई । कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने स्वीप गतिविधियों की समीक्षा की तथा भावी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए स्वीप के प्रभारी अधिकारियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अब तक की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई तथा आगामी कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण दिया गया।  समन्वय और माइक्रो लेवल प्लानिंग से करें काम स्वीप के नोडल अधिकारी सीईओ श्री रविंद्र कुमार द्वारा विभागवार एक-एक बिंदु तथा कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक सुझाव दिए गए। उन्होंने सभी प्रभारी अधिकारियों को पारस्परिक समन्वय के साथ जिले भर में वृहद एवं  व्यापक स्तर पर मतदाता जागरुकता गतिविधियों का संचालन करने के निर्देश दिए और कहा कि इनमें विभिन्न प्रकार के नवाचारों, बहुद्देश्यीय प्रचार-प्रसार, लोक जागरुकता आदि की दृष्टि से सभी संभव प्रयासों को अपनाते हुए प्रभावोत्पादक माहौल तैयार किया जाना चाहिए ।

इन विभागों की रही सहभागिता बैठक में स्कूल एवं कॉलेज शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर परिषद, जिला परिषद, महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जिला उद्योग केन्द्र, श्रम, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, सूचना एवं जनसम्पर्क, पर्यटन, खेल, कृषि, खनिज, पशुपालन आदि तमाम विभागों के साथ ही दुग्ध सहकारिता संघ लिमिटेड, भूमि विकास बैंक, भारत स्काउट एण्ड गाइड के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए कि विभागीय एवं संस्थागत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के आयोजन का क्रम उत्तरोत्तर बढ़ाएं। लक्ष्य निर्धारण के साथ बनाएं कार्ययोजना स्वीप नोडल अधिकारी श्री रविंद्र ने कहा कि पूर्ववर्ती चुनाव में कम प्रतिशत वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दें ।

इसके साथ ही मतदाता जागरुकता के लिए सभी संभव उपायों और उप्रचार-प्रसार गतिविधियों का सहयोग प्राप्त करते हुए स्वीप के उद्देश्यों और लक्ष्यों की प्राप्ति में समर्पित भाव से जुटें और जिले को इस मामले में अव्वल लाने के लिए पूरे मनोयोग से काम करें। उनहोने सभी संबंधित विभागों को विशेष तौर पर विशेष योग्य जन, वयोवृद्ध मतदाता, महिला मतदाता, प्रथम बार मतदान करने वाले युवा वर्ग, घुमंतू वर्ग, युवाओं आदि विभिन्न श्रेणियों के मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए जिला स्तरीय आयोजन करने के निर्देश दिए । मतदान दिवस एवं समय के व्यापक प्रचार-प्रसार पर रहे फोकस रविंद्र में बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों से मतदान दिवस 13 नवंबर 2024 एवं समय प्रात 7 से सायं 6 बजे तक की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ।