Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: मातृशक्ति के संस्कार से ही देश का भविष्य सुरक्षित: मुनि निष्पक्षसागर जी

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 22/09/2025 12:07:38 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 22/09/2025 12:07:38 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: दश के सर्वांगीण विकास में मातृशक्ति की भूमिका अहम है क्योंकि वही संस्कारों के साथ देश के भविष्य की जननी है। यह बात  जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ

विस्तार

राजस्थान: दश के सर्वांगीण विकास में मातृशक्ति की भूमिका अहम है क्योंकि वही संस्कारों के साथ देश के भविष्य की जननी है। यह बात  जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान(जार) जिला झालावाड़ इकाई के तत्वाधान में आयोजित मातृशक्ति संस्कार शिविर में आचार्य श्री विद्यासागर जी के परम प्रभावी शिष्य मुनिवर  निष्पक्षसागर जी महाराज ने कही । इस दौरान उन्होंने कहा कि नारी तो वह है जिसने भगवान श्री राम व महावीर स्वामी को जन्म दिया है और आज हम उन्ही के सिद्धांतों पर चल रहे हैं ।भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम ऐसे ही नहीं कहा गया है उन्होंने अपने कर्म से इसे सिद्ध किया है और सबको मर्यादा में रहने का संदेश दिया है तभी वे मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए और हमारा देश आज जिस जियो और जीने दो के सिद्धांत का अनुसरण करता है वह भगवान महावीर स्वामी ने ही दिया है। निष्पक्षसागर जी ने कहा कि हमें विरासत में अपनी पीढ़ी को संस्कार देने होंगे तब ही हमारी संस्कृति जीवित रहेगी अन्यथा हमारा पतन तय है। उन्होंने पत्रकारों से भी निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता करने के लिए कहा क्योंकि लोग उनसे बहुत उम्मीद रखते हैं

 कि वे सच्चाई को तथ्यों के साथ प्रकाशित करेंगे। वहीं मुनिवर निस्पृहसागर सागर जी महाराज ने कहा कि हमारी प्रथम गुरु माँ होती है और जब माँ संस्कारी होगी तो निश्चित रूप से वह अपनी संतान का संस्कारो से पोषण करेगी और वही संताने देश व समाज का भविष्य तय करेगी। निस्पृहसागर जी ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकारों द्वारा ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं । उन्होंने कहा मातृशक्ति का आज के समय में अपने संस्कारो और संस्कृति के लिए जागरूक रहना अति आवश्यक है। वहीं कार्यक्रम को जार के प्रदेश संगठन महामंत्री भवँर सिंह कछवाहा ने भी सम्बोधित किया और संगठन के बारे में जानकारी देते हुए पत्रकारिता के साथ किए गए रचनात्मक कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक स्नेहलता मुख्य अतिथि थी। वहीं नायब तहसीलदार मदनलाल वर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक बनेसिंह सोलंकी, समाजसेवी धर्मचंद गोटा वाला ,जार जिलाध्यक्ष दिलीप जैन व विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष बालूसिंह चौहान

  विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में जार व सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान जार की ओर से सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष विजय जैन जूली, संतोष पाटनी, पूर्व विधायक स्नेहलता व संजय पाटनी को प्रदेश स्तरीय जार सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर कार्यक्रम में जार जिला महासचिव दिलीप शर्मा,जिला संयोजक तूफान सिंह चौहान,कोषाध्यक्ष संस्कृति जैन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल रावल,मनोज जैन,किशोर सोनी,राजेश शर्मा,रोमेश व्यास,सुरेश सिंह पंवार, कमल सिंह परिहार,पारस जैन, अंशुल भावसार,मुरली टेलर,जितेंद्र पंवार,कपिल गुप्ता, खालिद रजा, शाहिद मोहम्मद, सौरभ जैन,आबिद हुसैन,किशोर तंवर,वसीम अकरम, राजू वर्मा,घनश्याम कुशवाह,धीरेंद्र शर्मा,किशोर विश्वकर्मा, विशाल धाभाई,अवधेश दीक्षित, विष्णु सुमन,लालचंद मनोज शर्मा व मुकेश शर्मा आदि कई पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कुमोद शर्मा ने किया।

Related News

उत्तर प्रदेश: विन्ध्य महोत्सव मीरजापुर, देवी गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भक्त हुए मंत्रमुग्ध, कलाकारों का हुआ सम्मान

उत्तर प्रदेश: स्कूल के चपरासी ने किया छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज

हरियाणा: फतेहाबाद में सर्वत्र शिक्षा समिति द्वारा गांवों में संस्कार पाठशालाओं का शुभारंभ

मध्य प्रदेश: झाबुआ के युवा विकेश मचार का डीएसपी पद पर चयन, कलेक्टर ने दी बधाई और युवाओं को प्रेरित किया

मध्य प्रदेश: एमआईएमटी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस संगोष्ठी समारोह आयोजित

उत्तर प्रदेश: दादरी में सब्जी व्यापारी जगन धोबी पर हमला, हाथ फ fracture और ₹5000 लूटने का आरोप, इलाके में तनाव


Featured News