-
☰
उत्तर प्रदेश: लाजपत नगर रामलीला मंच पर मनु-शतरूपा तपस्या से लेकर रावण-मंदोदरी विवाह तक की लीलाओं का भावपूर्ण मंचन
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 21.9.25 को श्री राम कथा मंचन समिति लाजपत नगर मुरादाबाद के तत्वावधान में लाजपत नगर रामलीला मैदान के भाव रंग मंच पर मर्यादा पु
विस्तार
उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 21.9.25 को श्री राम कथा मंचन समिति लाजपत नगर मुरादाबाद के तत्वावधान में लाजपत नगर रामलीला मैदान के भाव रंग मंच पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी की अनुकरणीय एवं आदर्श लीलाओ की प्रस्तुति श्री ब्रज धाम रामकृष्ण लीला संस्थान वृंदावन संचालक नंदकिशोर शर्मा के कुशल निर्देशन में नवीन प्रसंग एवं आकर्षक दृश्यों एवं सुमधुर संगीत के साथ आज की लीला में मनु शतरूपा पृथ्वी पुकार रावण तपस्या मंदोदरी विवाह राजा दशरथ का गुरु वशिष्ट के साथ पुत्र प्राप्ति के लिए पुत्रेष्ठी यज्ञ के लिए विचार विमर्श करना की लीलाओं का कुशल मंचन कर कर दर्शकों का मन मोह लिया । राजा मनु महाराज अपने पुत्र उत्तानपाद को राजपाट सौंप कर महारानी शतरूपा के साथ वन में तपस्या करने चले जाते हैं और वहां नदी के तट पर बैठकर ओम नमो भगवते वासुदेवाय का अखंड जाप करते हैं
जाप करते-करते वर्षो बीत जाते हैं।
उनके कठोर साधना से भगवान विष्णु अपने 10 रूपों में प्रकट होकर वरदान मांगने को कहते हैं पर वह कोई वरदान नहीं मांगते वह कहते हैं कि मैं आपको अपने पुत्र के रूप में देखना चाहता हूं भगवान विष्णु प्रसन्न होकर कहते हैं की त्रेतायुग में अयोध्या के राजा दशहरा आप होंगे और मैं आपका पुत्र राम के रूप में जन्म लूंगा । राक्षसों के अत्याचारों से मुक्ति के लिए पृथ्वी त्राहिमाम त्राहिमाम करते हुए भगवान विष्णु के पास पहुंचती है और वह कहती हैं की परमपिता विष्णु भगवान मुझे इससे मुक्ति दो तब भगवान विष्णु पृथ्वी को जल्द राक्षसों से जल्द मुक्ति देने के लिए पृथ्वी पर जन्म लूंगा। उधर रावण अपने भाइयों के साथ ब्रह्मा जी की कठोर तपस्या कर वरदान प्राप्त करता है और और रावण का विवाह में मयदानव की पुत्री मंदोदरी के साथ होता है । रामलीला की व्यवस्था में महेश चंद्र अग्रवाल विनोद बाबू सक्सेना मुकुल बंसल श्याम कृष्ण रस्तोगी राजीव राघव शरद अग्रवाल शम्मी रस्तोगी अतुल अग्रवाल विवेक शर्मा दुर्गा शरण खन्ना राजेंद्र खन्ना शिवसरन अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।