-
☰
उत्तर प्रदेश: नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़, गूंजे जयकारे
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मड़ पड़ी. मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का भक्तों ने दर्शन पूजन किया. सुबह से ही मां की जयकारे से समूचा इलाका गूंजायमान हो उठा. विद्यानों ने वैदिक मंत्रोचार से
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मड़ पड़ी. मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का भक्तों ने दर्शन पूजन किया. सुबह से ही मां की जयकारे से समूचा इलाका गूंजायमान हो उठा. विद्यानों ने वैदिक मंत्रोचार से यजमाओं से कलश की स्थापना कराया. मंदिरों में सुबह से ही दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ जुटी रही. मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे. रावर्टसगंज मेन चौक स्थित प्राचीन शीतला मंदिर में भोर से ही दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. कतारवद्ध होकर भक्तों ने माता शीतला का दर्शन पूजन किया. पूरब मोहाल स्थित सातो मैया शीतला मंदिर और दंडई त बाबा मंदिर परिसर स्थित दक्षिणेश्वर कली मंदिर में भक्तों ने दर्शन पूजन कर, मंगल की कामना किये. वहीं दूसरी तरफ आस्थावान अपने घरों में कलश स्थापना करके देवी आराधना करने में जुट गए. ग्रामीण अंचल मे स्थित देवी मंदिरों में भी दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ जुटी रही।
डाला स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर में सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं के भीड़ माता के दर्शन पूजन के लिए उमड़ी पड़ी. बीजपुर के जरहा न्याय पंचायत के समूचे क्षेत्र के अजिरेश्वर धाम, शिव मंदिर दुदहि या मंदिर सहित पंडालों व घरों में भक्तों ने कलश स्थापना कर मां शैलपुत्री की विधि विधान से पूजन अर्चन किया. उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित शक्तिनगर के ज्वालामुखी मंदिर पर दर्शन पूजन के लिए पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड व बिहार के श्रद्धालुओं कता र में खड़े थे. नारियल, चुनरी, पेड़ा, मिश्री, सिंदूर,बिंदी आदि चढ़ाकर माता रानी के दर्शन पूजन कर भक्त भावविभोर हो गए. दुद्धी में काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन मां के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. भक्त सुबह ही अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंदिरों की तरफ निकल पड़े. जहां पूजन अर्चन कर, परिवार की सुख समृद्धि हेतु मंगल कामना की. झारखंड बॉर्डर पर स्थित विंढमगंज के मां काली मंदिर के अलावा ग्रामीण अंचलों के मंदिरों में भी माता पूजन-अर्चन हेतु श्रद्धालुओं का हूजूम सुबह से ही उमड़ पड़ा।