-
☰
उत्तर प्रदेश: दानिश बाबा ने युवाओं को जोड़ा भाकियू टिकैत से, 23 सितंबर की महापंचायत को लेकर तेज़ जनसंपर्क
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बरेली के तहसील बहेड़ी निवासी भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड दानिश बाबा ने एक बार फिर बड़ी तादाद में किसान
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बरेली के तहसील बहेड़ी निवासी भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड दानिश बाबा ने एक बार फिर बड़ी तादाद में किसान यूनियन में युवाओं को सदस्यता मुहैया कराई दानिश बाबा ने कहा देश का युवा वर्ग भाकियू टिकैत के साथ खड़ा है वहीं 23 सितंबर को बरेली में होने वाली महापंचायत को सफल बनाने की भी बात कही बताते चलें आने वाली 23 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन टिकैत।
जनपद बरेली नेहरू पार्क में होने वाली महापंचायत की सफलता को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दानिश बाबा ने गांव गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क साधा वह पंजाबी कॉलोनी स्थित उनके आवास पर किसानों के साथ वार्ता हुई वही बढ़ चढ़कर युवाओं ने किसान यूनियन में सदस्यता हासिल की किसान यूनियन टिकैत में सदस्यता हासिल करने वाले पदाधिकारी ( रेहान ख़ान, गुलफाम ख़ान, ज़मीर ख़ान, सोहिल ख़ान, फ़हीम ख़ान, शदाब ख़ान, शोएब राजा, तालिब ख़ान, अरहान रज़ा, शामीन रज़ा)व अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे।