-
☰
उत्तर प्रदेश: मरदह में भव्य विश्वकर्मा पूजनोत्सव सम्पन्न, समाज की एकजुटता पर जोर
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: गाज़ीपुर के स्थानीय माता राजकुमारी देवी शिक्षा वाटिका निकेतन मरदह के प्रांगण में आज विश्वकर्मा समाज मरदह के तत्वाधान में भव्य विश्वकर्मा पूजनोत्सव
विस्तार
उत्तर प्रदेश: गाज़ीपुर के स्थानीय माता राजकुमारी देवी शिक्षा वाटिका निकेतन मरदह के प्रांगण में आज विश्वकर्मा समाज मरदह के तत्वाधान में भव्य विश्वकर्मा पूजनोत्सव का कार्यक्रम रखा गया| उक्त कार्यक्रम में पूरे जिले से विश्वकर्मा समाज के समाजसेवी,शिक्षक,इंजीनियर,डॉक्टर तथा राजनीतिक लोग इकट्ठा हुए|इस कार्यक्रम का धार्मिक और वैदिक मंत्रों के वा चन,हवन तथा पूजन,कीर्तन-भजन तथा आरती के पश्चात कार्यक्रम चौथा पूजन उत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ| इस अवसर पर विश्वकर्मा पूजन उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दिलीप दिलीप विश्वकर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृजन के देवता हैं |वे संपूर्ण सृष्टि में जीवन के संचालक एवं संरक्षक भी हैं |इस संसार में सृजन की जो भी वस्तुएं हैं वह भगवान विष्णु वर्मा की ही देन है| भगवान विश्वकर्मा ने समाज को जीने की कला सिखाई तथा उनके कठिन जीवन को सुलभ और सरल बनाया।
उन्होंने कहा कि यह शुभ अवसर है कि हमारे समाज के लोग इस अवसर पर एक जगह एकत्रित होते हैं और और समाज की विसंगतियों को दूर करने का प्रयास करते हैं इसलिए सभी बधाई के पात्र हैं| वक्ताओं की कड़ी में गिरीश चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि हमें आपसी मतभेद भुलाकर समाज की विसंगतियों को दूर करना चाहिए इसी में हमारी भलाई है| इस अवसर पर विनोद विश्वकर्मा,ओमप्रकाश विश्वकर्मा,विनोद शर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा,संजय विश्वकर्मा रामवन विश्वकर्मा,पंचदेव आनंद विश्वकर्मा, रामचंद्र विश्वकर्मा, शिवचंद विश्वकर्मा,राधेश्याम विश्वकर्मा,हृदयेश विश्वकर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा,विक्की विश्वकर्मा,श्याम जी विश्वकर्मा, उमा विश्वकर्मा जय प्रकाश विश्वकर्मा हिरदेश विश्वकर्मा संदीप विश्वकर्मा,राजू विश्वकर्मा,तीर्थराज विश्वकर्मा,राजेंद्र विश्वकर्मा,महेंद्र विश्वकर्मा,उमा विश्वकर्मा,उमेश विश्वकर्मा, केदार विश्वकर्मा,बलराम विश्वकर्मा,पप्पू विश्वकर्मा, सिकंदर विश्वकर्मा,विनोद शर्मा,राजकुमार विश्वकर्मा,संजय विश्वकर्मा, तथा रामभवन विश्वकर्मा जैसे सैकड़ो लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय विश्वकर्मा तथा सफल संचालन अजीत विश्वकर्मा (अध्यापक) ने किया।