-
☰
उत्तर प्रदेश: शशिकांत शर्मा बने अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के नए जिलाध्यक्ष
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: लहूरी काशी पैलेस में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के नए जिलाध्यक्ष शशिकांत शर्मा उर्फ भुवर प्रधान (मोहम्मदाबाद) को सम्मानित किया गया। उनकी नियुक्ति के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्य
विस्तार
उत्तर प्रदेश: लहूरी काशी पैलेस में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के नए जिलाध्यक्ष शशिकांत शर्मा उर्फ भुवर प्रधान (मोहम्मदाबाद) को सम्मानित किया गया। उनकी नियुक्ति के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार विश्वकर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल विश्वकर्मा, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रीता विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, मदनलाल विश्वकर्मा, टुनटुन विश्वकर्मा, सिंह नाथ विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, नरेंद्र विश्वकर्मा, त्रिलोकी नाथ विश्वकर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, प्यारेलाल विश्वकर्मा, मनोजविश्वकर्मा, रामानंद विश्वकर्मा, रामदयाल विश्वकर्मा, राजेश श्याम विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा और शिव शंकर विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने शशिकांत शर्मा को बधाई दी। नए जिलाध्यक्ष शशिकांत शर्मा ने इस दौरान समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि वे समाज के लोगों के उत्पीड़न में हर संभव मदद करेंगे और इस पद की गरिमा को बनाए रखेंगे। उन्होंने निष्ठा भाव से कार्य करने और समाज के हर दुख-सुख में तत्पर रहने का संकल्प लिया। शर्मा ने मीडिया के सामने यह भी कहा कि समाज के लोग जब चाहें, जहां चाहें, उन्हें बुला सकते हैं; वे हमेशा तन, मन और धन से समर्पित रहेंगे। यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
उत्तर प्रदेश: ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में उप निरीक्षक राम आसरे सरोज की मौत, परिवार में कोहराम
गुजरात: वडोदरा म्यूज़ियम में ‘हेरिटेज दीपोत्सव’: 1000 से अधिक दीपकों की जगमगाहट
गुजरात: पानीगेट कहार समाज ने प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान किया
मध्य प्रदेश: महिला ने झूठी शादी कर 6 लाख की ठगी का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश: खुर्जा नेशनल सोशल क्लब की हुई वार्षिक सभा, धर्मेंद्र पाल सिंह राघव बने अध्यक्ष