Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: मीरगंज के नंदगांव में लाखों की चोरी, एक ही रात में तीन घर बने निशाना

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 22/09/2025 03:12:21 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 22/09/2025 03:12:21 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: कोतवाली क्षेत्र के गांव नंदगांव में एक बार फिर अज्ञात चोरों ने पुलिस को सीधी चुनौती देते हुए लाखों रूपये के जेवरात और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। गांव में एक ही

विस्तार

उत्तर प्रदेश: कोतवाली क्षेत्र के गांव नंदगांव में एक बार फिर अज्ञात चोरों ने पुलिस को सीधी चुनौती देते हुए लाखों रूपये के जेवरात और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। गांव में एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाया गया, जिसमें से दो जगह चोरी करने में चोर सफल रहे जबकि तीसरे घर में लोगों के जागने पर चोर असफल होकर भाग गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना के जल्द खुलाशे की बात कही है। मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नंदगांव निवासी वेदराम मौर्य के मुताबिक उसके घर में अज्ञात चोर 21/22 सितम्बर की देर रात्रि करीब 2 से 3 बजे के बीच बाहरी दीवार फांदकर घुसे।चारों ने पहले उसके पुत्र विपिन के कमरे को बाहर से बंद किया और फिर घर के दूसरे कमरे में बैड और अलमारी में रखे सोने, चांदी के जेवरात चुरा लिए। मीरा पत्नी रामाशंकर के मुताबिक उसके घर से चोर सोने के दो टीका, 02 नथ, 01 हार पांच पत्ती व एक सादा सोने का, सोने की अंगूठी, गले की चेन, दो जोड़ी कुण्डल,चांदी के दो हथफूल, दो कमर के चांदी के गुच्छे, और तीन जोड़ी पायजेब चोरी कर ले गये। सुबह जागने पर सब कुछ गायव था। और सामान को आसपास के खेतों में खंगाला गया तो पास के ही एक खेत में जेवरात की खाली  डिब्बियां और  बच्चों के कपड़े व गारंटी के जेवरात पड़े मिले।

चौंकाने वाली बात यह है कि सिर्फ एक सप्ताह के इर्द गिर्द पास के ही गांव सुजातपुर की गौंटिया निवासी सूरजपाल शर्मा के घर से भी चोर लाखों के जेवरात व 50 हजार रूपये नगदी भी घर में नकब लगाकर चोरी कर ले गये थे।जिसकी गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है। और फिर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दे दिया। इसी रात्रि दौरान चोरों ने सददाम के घर में भी सेंधमारी कर एक मोबाइल व जेवरात चोरी किया ।इसके  बाद तीसरे वीर सिंह के घर को भी चोरों ने निशाना बनाना चाहा, लेकिन जाग होने पर चोर घटना  को अंजाम नहीं दे सके। और फरार  हो गये। सूचना पर मीरगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मौका  मुआयना  कर घटना के जल्द खुलाशे हेतु पीड़ितों को आश्वसन दिया है। वहीं पीड़ितों ने कोतवाली पहुंचकर घटना  के संदर्भ में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। क्या बोले, मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह कोतवाली मीरगंज के एसओ प्रयागराज सिंह का कहना है कि नंदगांव में चोरी की घटना की जानकारी संज्ञान में आयी है। जल्द ही मामले की जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। और घटना का जल्द ही पर्दाफाश किया जायेगा।

Related News

उत्तर प्रदेश: विन्ध्य महोत्सव मीरजापुर, देवी गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भक्त हुए मंत्रमुग्ध, कलाकारों का हुआ सम्मान

उत्तर प्रदेश: स्कूल के चपरासी ने किया छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज

हरियाणा: फतेहाबाद में सर्वत्र शिक्षा समिति द्वारा गांवों में संस्कार पाठशालाओं का शुभारंभ

मध्य प्रदेश: झाबुआ के युवा विकेश मचार का डीएसपी पद पर चयन, कलेक्टर ने दी बधाई और युवाओं को प्रेरित किया

मध्य प्रदेश: एमआईएमटी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस संगोष्ठी समारोह आयोजित

उत्तर प्रदेश: दादरी में सब्जी व्यापारी जगन धोबी पर हमला, हाथ फ fracture और ₹5000 लूटने का आरोप, इलाके में तनाव


Featured News