-
☰
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन छात्रों की हुई मौत
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा बीटा-2 थाना क्षेत्र के चुहड़पुर अंडरपास पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा बीटा-2 थाना क्षेत्र के चुहड़पुर अंडरपास पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक बुलेट बाइक पानी के टैंकर से टकरा गई, जिसमें सवार तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, तीनों छात्र निजी यूनिवर्सिटी से खाना खाने के लिए निकले थे। लौटते समय तेज रफ्तार बुलेट अचानक सामने आए पानी के टैंकर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है।