Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बिना लाइसेंस चल रही आतिशबाजी दुकान सील, SDM-CO की कार्रवाई से हड़कंप

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश:  Published by: Raju , Date: 22/09/2025 03:25:51 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश:
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 22/09/2025 03:25:51 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: आगामी दीपावली के महापर्व एवं जगह – जगह हुई भीषण आगजनी को संज्ञान में लेते हुए बरेली जनपद के मीरगंज तहसील में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम इशिता किशोर

विस्तार

उत्तर प्रदेश: आगामी दीपावली के महापर्व एवं जगह – जगह हुई भीषण आगजनी को संज्ञान में लेते हुए बरेली जनपद के मीरगंज तहसील में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम इशिता किशोर एवं सीओ अजय कुमार ने मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह को साथ लेकर गांब चुरई दलपतपुर जाने वाले मार्ग पर संचालित स्टार आसिफ फैंसी आतिशबाजी शाप पर औचक निरीक्षण किया, तो दुकान का लाइसेंस रिनुअल होना नहीं पाया गया! इस पर एसडीएम ने दुकानदार की कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी की जब तक लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं होता  दुकान तब तक बंद रखी जाए! इस कार्यवाही से अतिशवाजी दुकानदारों में हडकंप मच गया !

मीरगंज  दोपहर के समय आगामी त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी इशिता किशोर एवं क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने चुरई दलपतपुर रोड पर संचालित स्टार आसिफ फैंसी आतिशबाजी दुकान का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण के उपरांत अधिकारियों ने दुकान में मौजूद सभी अभिलेखों की गहनता से जांच की और दस्तावेज अधूरे पाए जाने पर प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से दुकान बंद करा दी ! एसडीएम इशिता किशोर ने कहा कि पटाखों की दुकानों के संचालन के लिए सभी आवश्यक परमिट और सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य है लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी वहीं सीओ अजय कुमार ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान कोई भी अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य आतिशबाजी संचालकों में हड़कंप मच गया है नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे। 
 

Related News

उत्तर प्रदेश: विन्ध्य महोत्सव मीरजापुर, देवी गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भक्त हुए मंत्रमुग्ध, कलाकारों का हुआ सम्मान

उत्तर प्रदेश: स्कूल के चपरासी ने किया छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज

हरियाणा: फतेहाबाद में सर्वत्र शिक्षा समिति द्वारा गांवों में संस्कार पाठशालाओं का शुभारंभ

मध्य प्रदेश: झाबुआ के युवा विकेश मचार का डीएसपी पद पर चयन, कलेक्टर ने दी बधाई और युवाओं को प्रेरित किया

मध्य प्रदेश: एमआईएमटी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस संगोष्ठी समारोह आयोजित

उत्तर प्रदेश: दादरी में सब्जी व्यापारी जगन धोबी पर हमला, हाथ फ fracture और ₹5000 लूटने का आरोप, इलाके में तनाव


Featured News