-
☰
उत्तर प्रदेश: महेन्द्री सिकंदरपुर योग शिविर संपन्न, हरवीर सिंह बने पतंजलि योग समिति कांठ के तहसील प्रभारी
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: महेन्द्री सिकंदरपुर गांव में तीन दिवसीय योग शिविर मे योग का परचम लहराने वाले हमारे राज्य प्रभारी परम आदरणीय विपिन आर्य जी के सानिध्य में आज संपन्न हुआ। अंतिम दिन
विस्तार
उत्तर प्रदेश: महेन्द्री सिकंदरपुर गांव में तीन दिवसीय योग शिविर मे योग का परचम लहराने वाले हमारे राज्य प्रभारी परम आदरणीय विपिन आर्य जी के सानिध्य में आज संपन्न हुआ। अंतिम दिन समापन समारोह में हमारे किसान प्रभारी आदरणीय भाई राजवर्धन जी खिलेंद्र सिंह जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति जयपाल जी पतंजलि योग समिति के कोषाध्यक्ष भाई अमित तोमर जी पतंजलि योग समिति के सह प्रभारी सभी के सानिध्य में भाई हरवीर सिंह जी को तहसील काठ का पतंजलि योग समिति का प्रभारी नियुक्त किया गया अब यह क्लास निरंतर जारी रहेगी ऐसी आशा और विश्वास के साथ सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं आदरणीय भाई हरवीर सिंह जी को पतंजलि योग समिति कांठ का तहसील प्रभारी बनाए जाने पर पुन: एक बार बधाई।