Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड: जसपुर में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली, रुके विकास कार्यों को लेकर बीजेपी से जवाब मांगा

- Photo by :

रवि शंकर.उत्तराखंड   Published by: , Date: 22/09/2025 01:14:28 pm Share:
  • रवि शंकर.उत्तराखंड
  • Published by: ,
  • Date:
  • 22/09/2025 01:14:28 pm
Share:

संक्षेप

उत्तराखंड: कांग्रेस द्वारा जसपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड आदेश सिंह चौहान विधायक जसपुर के नेतृत्व में एक जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया

विस्तार

उत्तराखंड: कांग्रेस द्वारा जसपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड आदेश सिंह चौहान विधायक जसपुर के नेतृत्व में एक जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष श्री पीतम सिंह जी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य जी और कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी गण कार्यकर्ता सभी गांव के प्रधान और माताएं और बहाने दूर-दूर से रेली में हिस्सा लिया जन आक्रोश रैली का मुख्य कारण था जसपुर का विकास और स्टेडियम रोडवेज बस अड्डा और न जाने कितने ही जसपुर के विकास कार्य रुके हुए हैं उनकी मांगों को लेकर आज कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी और नौजवान ने मिलकर एक साथ एक बहुत बड़ी जन आक्रोश रैली निकाली सत्ता में बैठी हुई भारतीय जनता पार्टी से तमाम जनता पूछ रही है, 

 कि आपने जो वादे हमारी जसपुर की जनता को दिखाएं हैं वह कब पूरे होंगे हमें बताइए हमें कब तक गुमराह कर जाएगा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी से पूछा है जन आक्रोश रैली रैली पृथ्वीराज चौक से चलती हुई अब्दुल बारी चौराहे से होती हुई जसपुर थाने से होती हुई सुभाष चौक पहुंची जहां उन्होंने राज्यपाल के नाम जिला अधिकारी को एक लेटर सोप लेटर सपने में यशपाल आर्य जी विधायक आदेश सिंह चौहान जी नेता प्रतीक प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह जी और तमाम कांग्रेस के छोटे बड़े नजन मौजूद रहे। 
 

Related News

उत्तर प्रदेश: विन्ध्य महोत्सव मीरजापुर, देवी गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भक्त हुए मंत्रमुग्ध, कलाकारों का हुआ सम्मान

उत्तर प्रदेश: स्कूल के चपरासी ने किया छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज

हरियाणा: फतेहाबाद में सर्वत्र शिक्षा समिति द्वारा गांवों में संस्कार पाठशालाओं का शुभारंभ

मध्य प्रदेश: झाबुआ के युवा विकेश मचार का डीएसपी पद पर चयन, कलेक्टर ने दी बधाई और युवाओं को प्रेरित किया

मध्य प्रदेश: एमआईएमटी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस संगोष्ठी समारोह आयोजित

उत्तर प्रदेश: दादरी में सब्जी व्यापारी जगन धोबी पर हमला, हाथ फ fracture और ₹5000 लूटने का आरोप, इलाके में तनाव


Featured News