-
☰
राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ के तहत 1.94 किलो डोडा चूरा बरामद, आरोपी धनराज गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: श्री मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे।
विस्तार
राजस्थान: श्री मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे। ऑपरेशन नीलकण्ठ के क्रम में दिये गये निर्देशों की पालना में श्री सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर एवं श्री रामकरणसिंह वृताधिकारी वृत मेडतासिटी के निकट सुपरविजन थानाधिकारी श्री सुरेश चौधरी निरीक्षक पुलिस मय टीम द्वारा मुखबीर की सूचना अनुसार धनराज पुत्र बद्रीराम जाति गुरासा ब्रहाम्ण उम्र 35 वर्श निवासी वार्ड नंबर 08 गोटन पुलिस थाना गोटन जिला नागौर के रहवासी मकान से 1 किलो 940 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा जब्त कर आरोपी धनराज को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 08.10.2025 को थानाधिकारी श्री सुरेश चौधरी निरीक्षक पुलिस मय टीम द्वारा मुखबीर की सूचना अनुसार बाईपुरा मौहल्ला गोटन पहुंच मुलजिम धनराज पुत्र बद्रीराम जाति गुरासा ब्रहाम्ण उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 08 गोटन पुलिस थाना गोटन जिला नागौर के रहवासी मकान की तलाशी ली गई, जहां दौराने चैकींग मुलजिम धनराज के रहवासी मकान रसोई में प्लास्टिक के कट्टे में भरे 1 किलो 940 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा को जब्त किया जाकर मुलजिम धनराज को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम धनराज के विरूद्ध पूर्व में पुलिस थाना सिरयारी जिला पाली में एनडीपीएस एक्ट व पुलिस थाना गोटन में आबकारी अधिनियम का अवैध मादक पदार्थ 1 किलो 940 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया । धनराज पुत्र बद्रीराम जाति गुरासा ब्रहाम्ण उम्र 35 वर्श निवासी वार्ड नंबर 08 गोटन पुलिस थाना गोटन जिला नागौर।
उत्तर प्रदेश: धर्म परिवर्तन के विरोध में शिवसेना पदाधिकारियों ने थाना मझोला पर प्रदर्शन
बिहार: रानीबाजार गांव में सड़क निर्माण के बावजूद नाले का निर्माण अधूरा
बिहार: विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन
बिहार: मध्य विद्यालय पंडपा में बालिका दिवस मनाया गया, छात्राओं को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक