-
☰
राजस्थान: सरकार ने टीवी चैनलों को लाल क़िला धमाकों से जुड़ी हिंसक कवरेज रोकने की एडवाइजरी जारी की
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: सरकार ने हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए सभी निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों को संवेदनशील कंटेंट के प्रसारण पर कड़ी एडवाइजरी जारी की है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि कुछ समाचार चैनल लाल
विस्तार
राजस्थान: सरकार ने हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए सभी निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों को संवेदनशील कंटेंट के प्रसारण पर कड़ी एडवाइजरी जारी की है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि कुछ समाचार चैनल लाल क़िला धमाकों से जुड़े संदिग्ध व्यक्तियों की हिंसक गतिविधियों को जस्टीफाई करने वाली सामग्री, तथा विस्फोटक बनाने के तरीक़े दिखाने वाले वीडियो प्रसारित कर रहे हैं। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इस तरह का प्रसारण हिंसा को बढ़ावा दे सकता है, सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित कर सकता है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जोखिम पैदा कर सकता है। एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी चैनल अत्यधिक सावधानी और संवेदनशीलता बरतें तथा Cable Television Networks (Regulation) Act, 1995 और इसके तहत बनाए गए कार्यक्रम व विज्ञापन संहिता का सख़्ती से पालन करें।
मंत्रालय ने खास तौर पर नियम 6(1)(d), 6(1)(e) और 6(1)(h) का हवाला देते हुए बताया कि कोई भी कार्यक्रम अश्लील, मानहानिकारक, भ्रामक, हिंसा को प्रोत्साहित करने वाला, कानून-व्यवस्था के खिलाफ जाने वाला या राष्ट्र की अखंडता को प्रभावित करने वाला नहीं होना चाहिए। मंत्रालय ने टीवी चैनलों को यह भी सलाह दी है कि वे ऐसे किसी भी विजुअल का प्रसारण न करें जो अवैध गतिविधियों में सहायता, उकसाहट या प्रचार का कारण बन सकता हो। यह एडवाइजरी मंत्रालय के सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से जारी की गई है। साथ ही इसकी प्रति टीवी चैनलों की रेगुलेटरी बॉडीज़, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठनों और ब्रॉडकास्ट सेवा पोर्टल को भेजी गई है। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडि