-
☰
उत्तर प्रदेश: एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन में देर रात तक जनपद चला चैकिंग अभियान
उत्तर प्रदेश: एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन में देर रात तक जनपद चला चैकिंग अभियान - Photo by : Social Media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन में धनतेरस की पूर्व संध्या पर जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाया गया। देर रात तक जनपद में चैकिंग अभियान चला। देवबंद पुलिस देर रात चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए। जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन में धनतेरस की पूर्व संध्या पर जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाया गया। देर रात तक जनपद में चैकिंग अभियान चला। देवबंद पुलिस देर रात चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए। जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए गोली चलाई तो पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश ने अपना नाम फारुख निवासी गांव नुनाबड़ी थाना बड़गांव बताया। बदमाश थाना बड़ागांव का हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी है। घायल बदमाश फारूक ने बताया कि, दीपावली और धनतेरस से पहले क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रखी थी। जो एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा के चेकिंग के निर्देश के चलते कामयाब नहीं हो सकी और बदमाश खुद ही घिर गए बदमाश के पास से तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस व बिना नम्बर की बाइक बरामद हुई। घायल बदमाश के विरुद्ध लूट, हत्या, डकैती के करीब दो दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये बदमाश फारुख को इलाज हेतु अस्पताल भेजा दिया है।
मध्य प्रदेश: स्कूल शिक्षा एवं परिवाहन मंत्री उदय प्रताप सिंह विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
उत्तर प्रदेश: लखनऊ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए नए सदस्य
छत्तीसगढ़: शासकीय प्राथमिक शाला खैरी में हुआ पूर्व छात्र दुष्यंत घृतलहरे व मनीष घृतलहरे का सम्मान
मध्य प्रदेश: जश्ने ईद मिलादुन्नबी आमदे रसूल सल्लल्लाहो अलैहेवसल्लम का 12 रोज़ा हुआ संपन्न
मध्य प्रदेश: मुरैना विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी बसपा की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन