-
☰
उत्तर प्रदेश: एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन में देर रात तक जनपद चला चैकिंग अभियान
उत्तर प्रदेश: एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन में देर रात तक जनपद चला चैकिंग अभियान - Photo by : Social Media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन में धनतेरस की पूर्व संध्या पर जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाया गया। देर रात तक जनपद में चैकिंग अभियान चला। देवबंद पुलिस देर रात चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए। जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन में धनतेरस की पूर्व संध्या पर जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाया गया। देर रात तक जनपद में चैकिंग अभियान चला। देवबंद पुलिस देर रात चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए। जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए गोली चलाई तो पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश ने अपना नाम फारुख निवासी गांव नुनाबड़ी थाना बड़गांव बताया। बदमाश थाना बड़ागांव का हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी है। घायल बदमाश फारूक ने बताया कि, दीपावली और धनतेरस से पहले क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रखी थी। जो एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा के चेकिंग के निर्देश के चलते कामयाब नहीं हो सकी और बदमाश खुद ही घिर गए बदमाश के पास से तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस व बिना नम्बर की बाइक बरामद हुई। घायल बदमाश के विरुद्ध लूट, हत्या, डकैती के करीब दो दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये बदमाश फारुख को इलाज हेतु अस्पताल भेजा दिया है।
राजस्थान: दिवाली के बाद अब इस त्यौहार का लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार, एक नवंबर को है यह खास दिन
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर जिले में पुवायां कस्बा में डीएपी खाद से किसान हुए परेशान
उत्तर प्रदेश: एसपी व एडीएम द्वारा अमहट घाट पर की जा रही तैयारियों का हुआ निरीक्षण
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ बदमाश को पकड़ा, शीशगढ़ में वारदात की फिराक में था आरोपी
उत्तर प्रदेश: बगैर सूचना ग्राम चौपाल से नदारद मिले दो पंचायत सचिव और एक पंचायत सहायक