Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: सिद्धि बाहुबली मेमोरियल हॉस्पिटल में आई.सी.यू. व अल्ट्रासाउण्ड सेंटर का हुआ शुभारंभ

 सिद्धि बाहुबली मेमोरियल हॉस्पिटल में आई.सी.यू. व अल्ट्रासाउ

सिद्धि बाहुबली मेमोरियल हॉस्पिटल में आई.सी.यू. व अल्ट्रासाउण्ड सेंटर का हुआ शुभारंभ - Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: admin , Date: 25/12/2023 11:30:38 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 25/12/2023 11:30:38 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश:  शहर के मध्य स्थित सिद्धि बाहुबली मेमोरियल हॉस्पिटल में रविवार को आई.सी.यू. व अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर का शुभारंभ समारोह का  आयोजन किया गया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश:  शहर के मध्य स्थित सिद्धि बाहुबली मेमोरियल हॉस्पिटल में रविवार को आई.सी.यू. व अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर का शुभारंभ समारोह का  आयोजन किया गया। आयोजन में उदघाटनकर्ता राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ रहे। तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन व वरिष्ठ चिकित्सक डा.जे.एस.बख्शी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.इम्तियाज अहमद रहे। राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने कहा कि, चिकित्सीय सेवाओं के रूप में यह अस्पताल गरीब तबके के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि, बेहतर उपचार सेवाओं और बेहतर तकनीकि का उपयोग करते हुये इस अस्पताल में सभी सुविधायें उपलब्ध हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि, प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड के जरिए इस अस्पताल से भी आमजन स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि  ने कहा कि, शहर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पताल की पहचान बनी हुयी है। मुख्य अतिथि सीएमओ ने कहा कि, सुविधायें उपलब्ध होने से अब मरीजों को अतिरिक्त स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। 

सिद्धि समूह के चेयरमेन भूपेन्द्र जैन ने कहा कि, हमारा उद्देश्य सिर्फ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराना है, जिससे कि लोग निरोगी रह सकें। बताया गया कि, सिद्धि बाहुबली मेमोरियल अस्पताल शहर व आसपास के क्षेत्रों में मरीजों के लिए अत्याधिक विश्वनीय व अनुशंसित है। इसका लक्ष्य किफायती दामों पर करूणा के साथ समग्र देखभाल करना है। अस्पताल नवीनतम तकनीकों के साथ रोगी की देखभाल का समर्थन करते हुये अनुसंधान और विचारों को लागू करने के लिए संकल्पित है। 

अस्पताल में छाती एवं गहन रोग विशेषज्ञ डा.आलोक जैन द्वारा आई.सी.यू. सुविधा शुरू की गयी है। जिसमें 24 घण्टे ऑक्सीजन व मॉनिटरिंग सुविधा रहेगी। इसके अलावा एबीजी, रक्त में पी.एच. व कार्बन डाई ऑक्साइड का लेबल जांचने वाली मशीन, बाईपैप मशीन, बेंटीलेटर जैसी सुविधायें उलपब्ध करायी गयी है। एडल्ट वैक्सीनेशन व स्पाइरोमेट्री (मशीन द्वारा फेंफड़ों की जांच) की सुविधा भी है। 

इसके अलावा डा.श्रेया जैन सोनोलोजिस्ट द्वारा हाई रिसोलूशन रूटीन अल्ट्रासाउण्ड, प्रेगनेंसी ग्रोथ स्कैन, यू.एस.जी., के.यू.बी. जैसी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। जनरल एवं लैपरोस्कॉपिक सर्जन डा.विशाल जैन द्वारा दूरबीन से सभी प्रकार के ऑपरेशन के अलावा पित्त की थैली का दूरबीन से ऑपरेशन, प्रॉस्टेट सर्जरी, किडनी में पथरी का इलाज जैसी सुविधायें उपलब्ध करायी गयी हैं। वहीं दंत रोग विशेषज्ञ डा.शिल्पी जैन द्वारा सिंगल सिटींग आर.टी.सी., मेटर फ्री सिरेमिक (सी.ए.डी., सी.ए.एम.) डेंटल डिजिटल एक्स-रे जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। 

इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक जरूरत मंदों को खाद्यान्न व कम्बल भी वितरण किये गये। इस अवसर पर बुविसे प्रमुख हरीश कपूर टीटू, डा.दीपक चौबे, विनोद खैरा एड., डा.राजकुमार जैन, डा.संतोष जैन, डा.सुषमा, डा.विशाल जैन, डा.श्रेया, डा.शिल्पी, परवेज पठान, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, शैलेष जैन पिन्टू, डा.एस.पी.पाठक, जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा,के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।


Featured News