Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: गरोठ थाना ने डाली रेड, चार आरोपियों को किया रेंज हाथ गिरफ्तार 

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश:   Published by: Sanjaysingh Chouhan , Date: 13/06/2025 05:36:55 pm Share:
  • मध्य प्रदेश:
  • Published by: Sanjaysingh Chouhan ,
  • Date:
  • 13/06/2025 05:36:55 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: मंदसौर थाना गरोठ पुलिस द्वारा अवैध सट्टा गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल ₹7,230 नकद, करीब 1.51 करोड़ रुपये के सट्टा अंक लिखे 13 बंडल, 1मोबाइल फोन, 5 कैलकुलेटर, 4 सट्टा पर्चीकट्टे, 4 हिसाब-किताब की डायरियाँ, तथा 15 पेन जप्त किए गए हैं। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: मंदसौर थाना गरोठ पुलिस द्वारा अवैध सट्टा गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल ₹7,230 नकद, करीब 1.51 करोड़ रुपये के सट्टा अंक लिखे 13 बंडल, 1मोबाइल फोन, 5 कैलकुलेटर, 4 सट्टा पर्चीकट्टे, 4 हिसाब-किताब की डायरियाँ, तथा 15 पेन जप्त किए गए हैं। 

जप्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 2,09,480 है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देशानुसार जिले में सट्टा व जुए जैसी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील एवं एसडीओपी विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गरोठ निरीक्षक हरीश मालवीय व बोलिया चौकी प्रभारी सउनि धन्नालाल योगी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

यह कार्रवाई दिनांक 12 जून 2025 को ग्राम बोलिया स्थित नई आबादी मस्जिद वाली गली में इमरान के मकान पर की गई। मौके पर चारों आरोपी सट्टा पर्चियाँ भरते हुए पकड़े गए। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी लोगों को 10 गुना लाभ का प्रलोभन देकर उनके खातों में फोन पे,यूपीआई के माध्यम से पैसे डलवा रहे थे।

थाना गरोठ में आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 242/2025 के तहत धारा 4(क) जुआ अधिनियम, 4(क) सट्टा अधिनियम एवं 318(4), 49 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। वहीं प्रकरण में एक फरार आरोपी की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी-जसवंत सिंह पिता कमल सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी हरीजन मोहल्ला पिपल्यामंड- साहिल पिता रमजानी शाह, उम्र 24 वर्ष, निवासी नई आबादी, बोलिया
सुलेमान पिता रईस रंगरेज, उम्र 20 वर्ष, निवासी इंद्रा नगर,नीमच हाल निवासी नई आबादी, बोलिया मुकेश पिता रामप्रसाद नागर, उम्र 35 वर्ष, निवासी बस स्टैंड झालरापाटन, जिला झालावाड़