-
☰
सैनी सभा संस्था कोटपूतली की कार्यकारिणी की मासिक मीटिंग आयोजित
सैनी सभा संस्था आयोजित - Photo by : Ncr Samachar
संक्षेप
आज सैनी सभा भवन नंबर 1 में सैनी सभा अध्यक्ष राकेश सैनी की अध्यक्षता में आहूत की गई, जिसमें सर्व सहमति से रामकुमार सैनी सूरदासवाली को दिृतिय सामूहिक विवाह के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
विस्तार
राजस्थान कोटपूतली में आज सैनी सभा भवन नंबर 1 में सैनी सभा अध्यक्ष राकेश सैनी की अध्यक्षता में आहूत की गई, जिसमें सर्व सहमति से रामकुमार सैनी सूरदासवाली को दिृतिय सामूहिक विवाह के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। तथा संरक्षक बिङदी चंद सैनी पूर्व अध्यक्ष, हनुमान सैनी पूर्व अध्यक्ष, श्रीराम टमाटर वाले, रमेश सैनी भगतजी, रामौतार पानवाला, राजेंद्र सैनी पूर्व पार्षद, ललित सैनी, को नियुक्त किया गया। पदाधिकारियों को माला पहनाई गई। मिठाई खिलाकर स्वागत किया, तथा जल्द ही विवाह समिति की कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा। जल्द ही सामुहिक विवाह सम्मेलन किया जाएगा। निर्णय सर्वसम्मति से समाज के उपस्थित गणमान्य लोगों की उपस्थिती मे किया गया, मीटिंग में सचिव एडवोकेट योगेश सैनी, उपाध्यक्ष रोहिताश सैनी, कोषाध्यक्ष रामसिंह सैनी, ओम प्रकाश सैनी, बिल्लू राम सैनी, प्रकाश तोदवाल, एडवोकेट पवन सैनी, महावीर सांखला, दिलावर सैनी, राधे श्याम सैनी, कृष्ण करोड़िया पार्षद, रोशन सैनी, राजेश सैनी, मुरारीलाल सैनी, अजय सैनी, एडवोकेट विजय सैनी, एडवोकेट नवीन सैनी, दाताराम सैनी, किशन लाल सैनी, कमलेश सैनी, राम स्वरूप सैनी, रामौतार, सुनील सैनी, संजय सैनी, विकीमाली, मोहन सैनी, मथुरा प्रसाद सैनी पूर्व सरपंच, मुकेश सैनी आदि संख्या में समाज बंधुगण उपस्थित रहकर स्वागत किया गया आगामी विवाह सम्मेलन के लिए तैयार रहने का आवश्सान दिया।
उत्तराखंड: हरिद्वार जनपद के बहादराबाद ब्लॉक में तैनात शिक्षा खंड अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: बरेली में भारतीय किसान यूनियन ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
मध्य प्रदेश: बामसेफ के प्रचारकों का एग्जिट पोल 2025- कैमूर जिले में BSP पलट सकती है बाजी?
राजस्थान: डांग जिले के पंचायत सड़क और भवन विभाग बुनियादी ढाँचे के कार्यों में आई तेज़ी