-
☰
उत्तर प्रदेश: 50 वर्ष के व्यक्ति का शव मला, फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच कर की छानबीन
50 वर्ष के व्यक्ति का शव मला, फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच कर की छानबीन - Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में आज दिनांक: 05.12.2023 को थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टेढुआ निवासी सोहन यादव पुत्र मोधन यादव उम्र करीब-50 वर्ष की शव होने की सूचना प्राप्त हुई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में आज दिनांक: 05.12.2023 को थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टेढुआ निवासी सोहन यादव पुत्र मोधन यादव उम्र करीब-50 वर्ष की शव होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सहित अन्य उच्चाधिकारीगण, डॉग स्काड व फॉरेसिंक टीम मौके पर मौजूद है। मृतक के गले पर गहरे कट का निशान है । थाना अदलहाट पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए परिजन प्राप्त तहरीर के आधार पर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जी रही है ।
उत्तर प्रदेश: बरेली में भारतीय किसान यूनियन ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
मध्य प्रदेश: बामसेफ के प्रचारकों का एग्जिट पोल 2025- कैमूर जिले में BSP पलट सकती है बाजी?
राजस्थान: डांग जिले के पंचायत सड़क और भवन विभाग बुनियादी ढाँचे के कार्यों में आई तेज़ी
छत्तीसगढ़: सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़की भीम आर्मी
मध्य प्रदेश: तेंदूखेड़ा नगर पालिका में खड़ी हुई पानी की गंभीर समस्या, कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान