-
☰
उत्तर प्रदेश: कन्नौज मेहंदी घाट पर श्रद्धांलुओ ने लगाई प्रेम व आस्था की डुबकी
उत्तर प्रदेश: कन्नौज मेहंदी घाट पर श्रद्धांलुओ ने लगाई प्रेम व आस्था की डुबकी - Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: हरदोई कन्नौज मेहंदी घाट पुल चौकी के अन्तर्गत आपको बताते चलें देव दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा के महा पावन पर्व के शुभ अवसर पर गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी आज लाखों की भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा जी में लगाई आस्था व प्रेम की डुबकी और किया आरती पूजन और लगाये हर हर गंगे के जयकारे।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: हरदोई कन्नौज मेहंदी घाट पुल चौकी के अन्तर्गत आपको बताते चलें देव दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा के महा पावन पर्व के शुभ अवसर पर गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी आज लाखों की भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा जी में लगाई आस्था व प्रेम की डुबकी और किया आरती पूजन और लगाये हर हर गंगे के जयकारे। गंगा स्नान करने वाले श्रद्धांलुओ के लिए की गई बैरीकेडिंग की अच्छी व्यवस्था जिससे सभी श्रद्धांलुओ को ज्यादा गहरे पानी में न जाना पड़े। जिससे डूबने जैसी समस्या से बच सकें। कन्नौज पुलिस प्रशासन काफी फुर्ती और चौकन्ना होके सभी बडे़ व छोटे वाहनों को रोक कर पार्किंग में लगवा के जिससे आने जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम जैसी समस्या का सामना नही करना पड़ा और कन्नौज पुलिस जगह जगह पर मौजूद रहे।
उत्तराखंड: हरिद्वार जनपद के बहादराबाद ब्लॉक में तैनात शिक्षा खंड अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: बरेली में भारतीय किसान यूनियन ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
मध्य प्रदेश: बामसेफ के प्रचारकों का एग्जिट पोल 2025- कैमूर जिले में BSP पलट सकती है बाजी?
राजस्थान: डांग जिले के पंचायत सड़क और भवन विभाग बुनियादी ढाँचे के कार्यों में आई तेज़ी