Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड: हरिद्वार चंडी चौक मार्ग के सौन्दर्यकरण का कार्य शुरू

उत्तराखंड: हरिद्वार चंडी चौक मार्ग के सौन्दर्यकरण का कार्य श

उत्तराखंड: हरिद्वार चंडी चौक मार्ग के सौन्दर्यकरण का कार्य शुरू - Photo by : NCR Samachar

उत्तराखंड  Published by: Harish Upadhyay , Date: 20/11/2023 03:00:39 pm Share:
  • उत्तराखंड
  • Published by: Harish Upadhyay ,
  • Date:
  • 20/11/2023 03:00:39 pm
Share:

संक्षेप

उत्तराखंड: 18 नवंबर 2023 में हरिद्वार चंडी चौक मार्ग सौन्दर्यकरण का कार्य शुरू प्रथम वेंडिंग जोन का निरीक्षण हरिद्वार पर अधिकार रुड़की प्राधिकरण के पदाधिकारी तथा कर्मचारियों द्वार एवं ठेकेदार के द्वारा भूमि नापने का कार्य शुरू किया गया।

विस्तार

उत्तराखंड: 18 नवंबर 2023 में हरिद्वार चंडी चौक मार्ग सौन्दर्यकरण का कार्य शुरू प्रथम वेंडिंग जोन का निरीक्षण हरिद्वार पर अधिकार रुड़की प्राधिकरण के पदाधिकारी तथा कर्मचारियों द्वार एवं ठेकेदार के द्वारा भूमि नापने का कार्य शुरू किया गया। उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के संचालन के लिए विकसित किए गए। प्रथम वेंडिंग जोन चांदी चौराया मार्ग से सौन्दर्यकरण की मांग काफी वर्षों से लघु व्यापार संगठन के द्वारा प्रगति अध्यक्ष संजय चोपड़ा के द्वारा मांग की जा रही थी। 

यह मांग रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण के द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्रफल का नक्शा भूमि नापने का कार्य वह तथा निरीक्षण किया गया इस अवसर पर लघु व्यापार संगठन प्रांतीय अध्यक्ष श्री संजय जी चोपड़ा ने हरिद्वार विकास प्राधिकरण तथा ठेकेदार का हरिद्वार को चौमुखी विकास करने के लिए धन्यवाद किया। 

 


Featured News