-
☰
हरियाणा: योग के साथ पृथ्वी की सेहत का रखें ध्यान एसडीएम विजय कुमार यादव का सन्देश
- Photo by : social media
विस्तार
हरियाणा: कोसली, 21 जून जाटूसाना खंड स्तर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में आज 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। सुबह 5.30 बजे से 8 बजे तक आयोजित हुए इस समारोह में सैंकड़ों छात्र-छात्राएं, महिलाएं, बुजुर्ग, नौजवान शामिल हुए।
जाटूसाना योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित एसडीएम विजय कुमार यादव ने कहा कि योग भारत की दुनिया को सबसे बड़ी देन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से दिसंबर, 2014 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने का संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव पारित किया था। आज दुनिया के लगभग सभी देशों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार योग दिवस का थीम एक पृथ्वी व एक स्वास्थ्य के लिए योग रखा गया है। जिसका अर्थ है कि हम योग करने के साथ-साथ पर्यावरण, जैविक संपदा को समृद्ध बनाएं।
एसडीएम विजय कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर योग दिवस की शुरुआत की। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव, आयुष विभाग से डा. मंदीप, डा. पूनम, डा. प्रिया यादव, डा. सचिन कुमार, डा. मोनिका, एससीपीओ विजय कुमार आदि मौजूद रहे। योग शिक्षक धर्मेंद्र ने प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यक्रम में योग करवाया। अंत में बच्चों को अल्पाहार वितरित किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
उत्तर प्रदेश: बरेली में भारतीय किसान यूनियन ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
मध्य प्रदेश: बामसेफ के प्रचारकों का एग्जिट पोल 2025- कैमूर जिले में BSP पलट सकती है बाजी?
राजस्थान: डांग जिले के पंचायत सड़क और भवन विभाग बुनियादी ढाँचे के कार्यों में आई तेज़ी
छत्तीसगढ़: सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़की भीम आर्मी
मध्य प्रदेश: तेंदूखेड़ा नगर पालिका में खड़ी हुई पानी की गंभीर समस्या, कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान