-
☰
मध्य प्रदेश: शाहिद चंद्रशेखर आजाद की 118वीं जयंती पर जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों ने किया याद
- Photo by :
संक्षेप
मध्य प्रदेश: थांदला में शहीदों की चिंताओं पर हर बरस लगेंगें मेले वतन पे मरने वालों का बाकी यही निशा होगा कुछ इसी तरह का समय देखने को मिल रहा है। जब देश की राजनीति देश पर मर मिटने वालों को भुला दे तो समझना चाहिए कि पतन के दिन शुरू हो गए है। जब देश के स्वतंत्रता आंदोलन में क्रांतिकारी रण बांकुरों की बात होती रहेगी हमारें ज़िलें के सबसे युवा क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम चंद्रशेखर आजाद का जिक्र हमेशा होता रहेगा।
विस्तार
मध्य प्रदेश: थांदला में शहीदों की चिंताओं पर हर बरस लगेंगें मेले वतन पे मरने वालों का बाकी यही निशा होगा कुछ इसी तरह का समय देखने को मिल रहा है। जब देश की राजनीति देश पर मर मिटने वालों को भुला दे तो समझना चाहिए कि पतन के दिन शुरू हो गए है। जब देश के स्वतंत्रता आंदोलन में क्रांतिकारी रण बांकुरों की बात होती रहेगी हमारें ज़िलें के सबसे युवा क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम चंद्रशेखर आजाद का जिक्र हमेशा होता रहेगा। यही कारण है कि आज देश के विभिन्न स्थानों पर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की 118वीं जयंती पर इंकलाबी नारों के साथ मनाई जा रही है ऐसे में थांदला दशहरा मैदान के सामनें स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर प्रातः से ही नगर के विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों ने आकर उन्हें पुष्पमाला पहनाते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर देशभक्ति के नारें लगाए। थांदला मेघनगर के लोकप्रिय विधायक वीरसिंह भूरिया, जीवदया अभियान के राष्ट्रीय संयोजक पवन नाहर, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, मनोज उपाध्याय, आत्माराम शर्मा, कादर शेख, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा, कांग्रेस शहर अध्यक्ष आनंद बाबूदादा चौहान, विधायक प्रतिनिधि विरेंद्र अजयसिंह बारिया, वरिष्ठ कांग्रेसी फौजदार डामोर, पार्षद अखिल जैन, संदीप डामोर व जगदीश प्रजापत, नगर परिषद विधायक प्रतिनिधि हरीश पंचाल, एडव्होकेट श्रीमंत अरोड़ा, आयुष भट्ट के साथ प्रशासनिक अधिकारियों में तहसीलदार सुखदेव सिंह डावर, कस्बा पटवारी जे.एल. बामनिया आदि ने आजाद को नमन करते हुए आजाद भारत में उनके योगदान को याद किया।
उत्तर प्रदेश: बरेली में भारतीय किसान यूनियन ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
मध्य प्रदेश: बामसेफ के प्रचारकों का एग्जिट पोल 2025- कैमूर जिले में BSP पलट सकती है बाजी?
राजस्थान: डांग जिले के पंचायत सड़क और भवन विभाग बुनियादी ढाँचे के कार्यों में आई तेज़ी
छत्तीसगढ़: सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़की भीम आर्मी
मध्य प्रदेश: तेंदूखेड़ा नगर पालिका में खड़ी हुई पानी की गंभीर समस्या, कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान