-
☰
महाराष्ट्र: गडचिरोली के 4 युवक का पुलिस में हुआ चयन
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली तहसील चामोर्शी मार्कंडा (कंसोबा) गाव के 4 युवा का जिला पुलिस में चयन हुआ। जिला के दुर्गम परिक्षेत्र में 50-60 मिट्टी घर का छोटासा गांव, ज्यादातर लोगों अनपढ होने के वजह से मेहनत मजदूरी के सिवाय कोई उपाय नहीं। दिन की शुरूआत शाम की रसोई में निकल जाती है।
विस्तार
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली तहसील चामोर्शी मार्कंडा (कंसोबा) गाव के 4 युवा का जिला पुलिस में चयन हुआ। जिला के दुर्गम परिक्षेत्र में 50-60 मिट्टी घर का छोटासा गांव, ज्यादातर लोगों अनपढ होने के वजह से मेहनत मजदूरी के सिवाय कोई उपाय नहीं। दिन की शुरूआत शाम की रसोई में निकल जाती है। महिला वर्ग को 300/- और आदमी को 500/- रोजाना कभी कभी तो घर खाली हात आना पडता है। इतने मुश्किल हालात में लगातार 3 साल की कडी महेनत रंग लाई। फिजीकल में तो अछे मार्कं से पास हो गये। पेपर में पास होने के बडी चुनौती थी। किसी भी प्रकार कोई सुविधा नहीं। विषय की गंभीरता ध्यांन में रखते हुए। गांव के सुजाण नागरिक "पवन मस्के" प्रशासकीय सेवा में रहते गाव के लिये काम आ सके हर मुंमकिम मदद की। लायबरी का प्रबंध करके युवा को सफ़लता की राह दिखाई। सभी घर परिवार के लोग इस सफ़लता से खुश है। महेश पांडुरंग शेंडे, पवन सोयाम, रवी बुगावार, आकाश वाघाडे, राकेश तोरे, बाळू आत्राम, निलेश नैताम, बब्लू मडावी, अक्षय मडावी, परिमल आत्राम, संजय टेकाम, निरंजन डोके, रमेश गोल्लेटीवार, पियुष तोरे, हिरामन डोके, मोतीराम मडावी, दिवाकर तोरे, सुधाकर वेलादी, दसरथ हुल्के, बंडू गावडे, रामू आलाम, विठ्ठल वेलादी, शिवराम पेंदाम आदी ने अभीवादन किया।
उत्तर प्रदेश: बरेली में भारतीय किसान यूनियन ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
मध्य प्रदेश: बामसेफ के प्रचारकों का एग्जिट पोल 2025- कैमूर जिले में BSP पलट सकती है बाजी?
राजस्थान: डांग जिले के पंचायत सड़क और भवन विभाग बुनियादी ढाँचे के कार्यों में आई तेज़ी
छत्तीसगढ़: सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़की भीम आर्मी
मध्य प्रदेश: तेंदूखेड़ा नगर पालिका में खड़ी हुई पानी की गंभीर समस्या, कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान